रिटायर ब्रांच पोस्ट मास्टर बदरुद्दीन को सम्मानपूर्वक विदाई : आरए यादव 

0

-सम्मान समारोह में क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने की शिरकत
-35 वर्षों के सेवा को किया याद 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | भारतीय डाक सेवा से सेवानिवृत्त ब्रांच पोस्ट मास्टर बदरुद्दीन को एक भावपूर्ण विदाई दी गई। गांव मुलथान में उनके आवास पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की जानी-मानी सामाजिक, शैक्षणिक और जनप्रतिनिधि हस्तियों ने पहुंचकर बदरुद्दीन को उनके लंबे और बेदाग सेवाकाल के लिए सम्मानित किया। उपस्थित लोगों ने उन्हें पगड़ी और शाल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह की अध्यक्षता भारतीय डाक विभाग फरीदाबाद के मुख्य सुपरीटेंडेंट आरए यादव ने की। यादव ने कहा कि बदरुद्दीन ने 35 वर्ष के सेवाकाल में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा को सर्वोपरि रखा। उनका व्यवहार सरल, सहयोगात्मक और सभी वर्गों के लिए समान रहा, जिसकी वजह से वे क्षेत्र में विशेष सम्मान के पात्र बने।

कार्यक्रम में मान-सम्मान एवं दावत के दौरान सामाजिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली। विभिन्न जाति और धर्म के लोगों ने एकजुट होकर बदरुद्दीन का अभिनंदन किया, जिससे क्षेत्र में आपसी भाईचारे और एकता का संदेश गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजूद्दीन, मास्टर अरशद असद, मुख्य शिक्षक सफी मोहम्मद, पूर्व ब्रांच मैनेजर हाजी असगर हुसैन, फारुख खान ठेकेदार घागस, मोहम्मद आरिफ मुलथान, मोहम्मद ईसराइल लंबरदार उलेटा, सरपंच हारुण खान कंसाली, याकूब खान एडवोकेट मरोड़ा, नंदकिशोर सरपंच मुलथान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने बदरुद्दीन के सेवाभाव की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *