आप निश्चिंत रहें देश का चौकीदार मजबूत है गुनहगारों को बक्शा नहीं जाएगा: सुरेंद्र सिंह

0

-आप सब जानते हैं सिंदूर की कीमत क्या है जिन्होंने सिंदूर उजाड़ा है उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी 
-जालिमो ने बेगुनाहो और मासूमों का खून बहाया है उन से एक-एक बूंद का हिसाब लिया जाएगा 
-आपने जो पगड़ी मेरे सिर पर रखी है उसे मैं कभी आंच नहीं आने दूंगा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह के भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू का कस्बा नगीना सहित खंड के कई गांवो में भव्य मान सम्मान किया गया। कस्बा नगीना में कार्यक्रम के आयोजक सैनी समाज नगीना की बाईसी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सैनी ने सैनी चौपाल नगीना पर मान सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सर्व समाज के सदस्यों ने सुरेंद्र सिंह का फूल मालाओं ,पुष्प गुच्छ, मान सम्मान का प्रतीक पगड़ी बांधकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया। आप निश्चिंत रहें गुनहगारों को बक्शा नहीं जाएगा क्योंकि देश का चौकीदार मजबूत है उक्त विचार भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की जिन जालिमों ने हमारी माता बहनों का सिंदूर उजाड़ा है और कायरतापूर्ण तरीके से बेगुनाह मासूमो का खून बहाया है उसका हिसाब उन आतंकवादियों से लिया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर सेना ने इस अभियान का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा है ।आप लोग जानते हैं की सिंदूर की कीमत क्या होती हैं। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि देश के मान सम्मान के लिए अगर प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। देश की बेटियां भी सेना में भर्ती होकर मातृशक्ति देश का मान सम्मान बढ़ा रही है और दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे रही है एक इसका साक्षात प्रमाण आपके समक्ष सिंदूर ऑपरेशन है। मातृशक्ति व भारतीय सेना सदैव इसके लिए सम्मान का पात्र है। देशवासी सदैव इनका ऋणी रहेंगे। मेवात की धरती वीरों एवं भक्तो की भूमि है राजा हसन खां ने देश के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए देश सदैव उनके बलिदान का ऋणी रहेगा। आप ने जो पगड़ी विश्वास के साथ मेरे सिर पर रखी है मैं उसके मान सम्मान को कभी आंच नहीं आने दूंगा। मैं आपके इस प्रेम का सदैव आभारी रहूंगा। इसके इसके पश्चात जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाजपा के युवा नेता कमल शर्मा के निवास स्थान पर गए जहां पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। कार्यक्रम व मंच संचालन बहुत ही सुंदर व सरल तरीके से रजत जैन ने करके उपस्थित जनसमूह का मनमोहन लिया।

भव्य स्वागत देखकर गद्गद् नजर आए जिला अध्यक्ष : खंड नगीना में राजा राजा का सीधा भारत से नगीना तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुपहिया वाहनों व चौपहिया वाहनों के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के करवां का आगे आगे चलकर नेतृत्व किया।

किन-किन गांव में हुआ स्वागत : खंड के गांव भादस में गुरुकुल सैनी चौपाल भादस, बडकली चौक ,नगीना बडकली मार्ग, गांव उलेटा, एवं गांव मुलथान में नंदलाल प्रजापत के आवास पर फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर सुरेंद्र सिंह का स्वागत व सम्मान ग्रामीणों के द्वारा किया।

     इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री जतिन बुसरी, आचार्य तरुण लेखराज जाटका तुलाराम सैनी नेम चंद गोयल मुलथानिया, गोविंद दुबे, चमन गोयल, पूर्व मेंबर प्यारेलाल, पूर्व मास्टर मनोहर लाल,पंडित बाबूराम शर्मा, समाजसेवी रजत जैन ,पंडित नंदकिशोर शर्मा, मोनू शर्मा, टीटू जैन, चमन सैनी, वीणा सैनी, अंजू रानी,ब्लॉक समिति मेंबर वीरबल, सतीश मरोड़ा, पिनगवां से दिवाकर मनीष यादव मोहित वाल्मीकि, जाटका से तेजपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *