“माँ के सम्मान में हरियाली का संकल्प: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में किया पौधारोपण”

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद | मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी ने आज वीरवार को फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित जिमखाना परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान जिमखाना परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, पीपल, अमलतास, अशोक और कचनार जैसे छायादार और औषधीय वृक्ष शामिल थे। मुख्यमंत्री ने स्वयं पौधों को खाद-पानी देकर रोपण किया और सभी से अपील की कि पौधों की नियमित सिंचाई व देखभाल करके उन्हें वृक्ष बनने तक संरक्षित करें।
इस अवसर पर उपस्थित रहे सभी गणमान्य लोगों ने मिलकर अभियान के समर्थन में शपथ ली कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वे पौधारोपण को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे।