गौरवमयी ढंग से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस – उपायुक्त अखिल पिलानी

0

– समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस रूम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, गरिमामय एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने को लेकर आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन, नूंह में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। गणतंत्र दिवस देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है, जिसे गरिमापूर्ण तरीके से मनाना हम सभी का कर्तव्य है।

 उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि समारोह को भव्य एवं गौरवशाली बनाने के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध एवं समुचित रूप से पूर्ण की जाएं। समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी एवं डंबल शो, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां तथा मार्च-पास्ट का आयोजन किया जाए, ताकि इस राष्ट्रीय पर्व की गरिमा और अधिक बढ़ सके।

 उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में भाग लें और देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रमों का आनंद लें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि समारोह के अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाए। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग आज सायं तक पूर्ण विवरण सहित नामों की सिफारिश उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। समारोह में सामाजिक समरसता एवं सरकार की जनहितकारी नीतियों का संदेश देने वाली झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए समारोह स्थल पर एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। अग्निशमन विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर तैयारी सुनिश्चित की जाए

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु विद्यार्थियों की तैयारी भली-भांति करवाई जाए। कार्यक्रमों की कुल अवधि लगभग 30 मिनट निर्धारित की गई है। अत: विद्यार्थियों की पोशाक, गीत एवं नृत्य का चयन सावधानीपूर्वक किया जाए। कार्यक्रमों में देशभक्ति आधारित गीत, नृत्य एवं नाटक शामिल किए जाएं, जिनमें भारत की सांस्कृतिक विविधता एवं गौरवशाली इतिहास का प्रभावी प्रदर्शन हो। सभी कार्यक्रमों की पूर्व रिहर्सल अनिवार्य रूप से करवाई जाए। साथ ही परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों के प्रदर्शन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मंच सजावट एवं बैठने की समुचित व्यवस्था हो

उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य अतिथि के स्वागत, मंच सजावट तथा आमंत्रित अतिथियों एवं आमजन के लिए बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समारोह स्थल पर साफ-सफाई एवं सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। नगर परिषद सहित संबंधित विभाग समारोह स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। समारोह स्थल तक आने वाले मार्गों पर राष्ट्रीय ध्वज एवं सजावटी झंडे लगाए जाएं। शौचालय, पेयजल व्यवस्था तथा प्रमुख स्थानों पर चूने से मार्किंग सुनिश्चित की जाए।

सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहे

उपायुक्त अखिल पिलानी ने निर्देश दिए कि समारोह स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। पुलिस विभाग को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। समारोह स्थल की बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाए तथा आमजन के लिए पृथक बैठने की व्यवस्था की जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा पूर्व निर्धारित डायवर्जन प्वाइंट एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त दलबीर सिंह, एसडीएम अंकिता पुवार, सीटीएम हिमांशु चौहान, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, एफएलएन कोऑर्डिनेटर डॉ. कुसुम मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *