अनाज मंडी में मनाया जाएगा गणतंत्र समारोह : संजीव कुमार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । एसडीएम संजीव कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपमंडल स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति भी इस वर्ष गणतंत्र दिवस उपमंडल स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की समय रहते सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण करने ले।
एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह अनाज मंडी में मनाया जाएगा। जिसकी साफ-सफाई के लिए सचिव मार्किट कमेटी व सचिव नगरपालिका, तावडू को निर्देश दिये गए है। उन्होंने कहा कि फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी तथा जिसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी, तावडू को निर्देश दिये कि वे स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित किए जाने सभी कार्यक्रमों की अच्छे में तैयारियां करवानी शुरू कर दे। बैठक में डीएसपी तावड़ू देवेंद्र सिंह, तहसीलदार तावडू अजय वर्मा, सचिव नगरपालिका, सुमित शर्मा, सचिव मार्किट कमेटी, विरेन्द्र कुन्डु, वन विभाग से अनूप सिंह, जे.ई. बिजली विभाग राजेश, खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों संग बैठक करते एसडीएम तावडू संजीव कुमार।