विधि विद्यालय जी.डी. गोयनका विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी समारोह आयोजित।
– मुख्य अतिथि सीजेएम नेहा गुप्ता ने विधिक सेवाओं के बारे में दी जानकारी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह के सहयोग से विधिक सहायता समिति, विधि विद्यालय, जी.डी. गोयनका विश्वविद्यालय, सोहना (गुरुग्राम) में 77वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह की सचिव नेहा गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह आयोजन प्रो. डॉ. अनीषा, डॉ. दक्षिता सांगवान, डॉ. आज़ाद सिंह तथा डॉ. लीना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल संचालन में कुणाल गुप्ता, अदिति सिंह, संतोष, खुशी, शिवांश, हितेश सहित लगभग 80 पैरा लीगल वॉलंटियर्स का सक्रिय योगदान रहा।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तथा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ज्ञान एवं बुद्धि की प्रतीक मां सरस्वती के आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। उद्घाटन सत्र में उर्विका एवं अंजली द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि सीजेएम नेहा गुप्ता ने अपने संबोधन में न्यायिक सेवा से जुड़े अनुभव साझा करते हुए 21वीं सदी में विधिक सहायता के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विधिक सहायता समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय सुनिश्चित करने का प्रभावी माध्यम है और विद्यार्थियों को विधिक सहायता एवं विधिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। कार्यक्रम का औपचारिक समापन राष्ट्रगान एवं समूह छायाचित्र के साथ किया गया।
