जैन मंदिर के शिखर पर लगाई गई धार्मिक ध्वजा।


City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना में पूर्ण ,आस्था ,निष्ठा, श्रद्धा के साथ धार्मिक ध्वजा लगाई गई। पंडित शुभम जैन सागर वालों ने शास्त्रों विधि विधान, विधि पूर्वक, मंत्रोच्चारणो के साथ ध्वजा का पूजन कर सामूहिक रुप से ध्वजा मंदिर के शिखर पर लगवाई। तो मंदिर का वातावरण अहिंसा परमो धर्म व जियो और जीने दो के जयघोषों से गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर जैन समाज नगीना के अध्यक्ष अनिल जैन, सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन, जजपा के प्रवक्ता राहुल जैन, अमित जैन, सुनील जैन ,मुकेश जैन, महावीर प्रसाद जैन, राकेश जैन आदि उपस्थित रहे।