तकनीकी त्याग पत्र मामले में नव नियुक्त प्राध्यापकों को राहत

-ज्वाइनिंग के लिए मिला 15 अतिरिक्त दिन का समय।
-प्राध्यापकों ने सलाह संगठन का जताया आभार।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हाल ही में नियुक्त हुए प्राध्यापकों को शिक्षा विभाग ने राहत प्रदान करते हुए ज्वाइनिंग के लिए अतिरिक्त 15 दिन का समय दिया है। शुक्रवार को जारी किए गए पत्र के अनुसार अब रेस्ट ऑफ हरियाणा में ज्वाइन करने वाले प्राध्यापकों को 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। प्राध्यापकों ने इसके लिए स्कूल कैडर लेक्चरर्स एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश नूंह इकाई का धन्ववाद किया है।
सलाह संगठन के नूंह जिलाध्यक्ष रमन रोहिल्ला ने बताया कि मेवात कैडर में कार्य कर रहे लगभग 40 प्राध्यापकों का चयन सीधी भर्ती से रेस्ट ऑफ हरियाणा में हो गया था जिसके लिए नवचयनित प्राध्यापकों ने तकनीकी त्याग पत्र का विकल्प चुना लेकिन इस मामले में हुई देरी से नव नियुक्त प्राध्यापकों को ज्वाइनिंग में दिक्कत आ रही थी, सलाह संगठन की नूंह जिला कार्यकारिणी ने जिला अध्यक्ष रमन रोहिल्ला के नेतृत्व में इस संदर्भ में डायरेक्टर और अतिरिक्त मुख्य सचिव से मुलाकात कर मामले को सुलझाया। अब प्राध्यापकों को ज्वाइनिंग के लिए अतिरिक्त 15 दिन का समय दिया गया है। इसके लिए सलाह संगठन की टीम शिक्षा सदन में डेरा डाले हुए है।
नव नियुक्त प्राध्यापकों ने इसके लिए सलाह संगठन की नूंह इकाई और प्रदेश कार्यकारिणी का धन्यवाद किया है।
यह मामला कुछ समय से चर्चा का विषय बना हुआ था और इससे बड़ी संख्या में नव नियुक्त प्राध्यापक मानसिक तनाव की स्थिति में थे। लेकिन सलाह संगठन ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए निरंतर अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा तथा प्राध्यापकों के हित में लगातार प्रयास करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
सलाह संगठन की सक्रियता एवं सकारात्मक पहल के चलते आज रमन रोहिल्ला के नेतृत्व में निदेशक महोदय से विशेष भेंट कर एक महत्वपूर्ण पत्र जारी करवाया गया, जिसके अंतर्गत सभी नव नियुक्त प्राध्यापकों के ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 3 मई 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय न केवल प्राध्यापकों के लिए राहतदायक है, बल्कि शिक्षा विभाग में हो रही प्रक्रियाओं को भी सुव्यवस्थित करता है। यह पत्र निदेशक महोदय के स्तर से जारी किया गया है जो कि सभी संबंधित को भेजा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनावश्यक बाधा न उत्पन्न हो।
इसके साथ-साथ यह भी उल्लेखनीय है कि सभी नव नियुक्त प्राध्यापकों की टेक्निकल रिजाइन की फाइलें भी अब अंतिम प्रक्रिया की ओर बढ़ रही हैं। निदेशालय स्तर पर इस संबंध में सकारात्मक वातावरण बना है और बहुत शीघ्र इन फाइलों को स्वीकृति प्राप्त होगी। इससे संबंधित प्राध्यापक बिना किसी मानसिक तनाव के नई नियुक्ति को सुचारु रूप से ग्रहण कर सकेंगे।
इस सफलता के पीछे सलाह संगठन की एकजुटता, दूरदर्शिता और समर्पण भाव से किए गए प्रयास हैं। इस अभियान को सफल बनाने में सलाह राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। अजय मलिक, अनिल सैनी, भूपेंद्र मलिक, राजबीर धारेडू एवं जिला मेवात से जिलाध्यक्ष रमन रोहिल्ला, नाजिम आज़ाद व अनित वशिष्ठ , साबिया जी ने अपनी पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया।
इन सभी सदस्यों ने न केवल निदेशालय से लगातार संपर्क बनाए रखा, बल्कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को वास्तविक स्थिति से भी अवगत कराया और उनके समक्ष ठोस तथ्यों के साथ प्राध्यापकों की कठिनाइयों को प्रस्तुत किया। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज नव नियुक्त प्राध्यापकों को एक बड़ी राहत मिली है।
इस निर्णय के बाद सभी नव नियुक्त प्राध्यापकों अंबिका, किरणपाल कौर, लखन सिंह, अजय सतीजा, पूनम, आदि ने सलाह संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया है। उन्होंने संगठन के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी सलाह संगठन के साथ जुड़कर शिक्षकों के हितों की रक्षा हेतु सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
सलाह संगठन सदैव शिक्षकों की समस्याओं के समाधान, उनके अधिकारों की रक्षा और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी इसी प्रकार सकारात्मक दिशा में कार्य करता रहेगा।