ककराला पंचायत गांव भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना खंड के गांव ककराला में बने पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है | गांव के पंच तथा प्रमोद ग्रामीण पंचायत भवन में कैमरे लगाने के पक्ष में हैं वहीं सरपंच हुए उनके समर्थित ग्रामीण सहमत नहीं है | इस बारे में ग्रामीणों व राजपाल पंच की ओर से अपने खर्चे पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को आवेदन कर पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति मांगी थी | उन्होंने जिला उपयुक्त को भी पत्र भेजकर स्वीकृति के लिए लिखा था | प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मिली गई अनुमति के आधार पर पंचायत भवन में कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया गया तो दोनों ओर से तनातनी हो गई | कैमरे लगाने की शर्त के मुताबिक कमरे में समस्त उपकरण पंचायत के सुपुर्द होंगे | जरूरत पड़ने पर कैमरे की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग सक्षम अधिकारी के आदेश पर ही जारी की जा सकेगी, पंचायत भवन में लगाए गए समस्त सीसीटीवी कैमरे ग्राम पंचायत की संपत्ति समझी जाएगी जिसे नुकसान पहुंचने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, कैमरे लगाते समय पंचायत भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा | प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उपरोक्त स्वीकृति के आधार पर दी गई स्वीकृति ग्राम सरपंच हुए ग्राम सचिव को निर्देश दिए गए हैं | बीडीपीओ अरुण कुमार ने बताया कि पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा वहां पर घटित होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी | सुरक्षा पहलुओं के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे समय की मांग है |