पाकिस्तान से आए शरणार्थी जल्द ही भारत के नागरिक होंगे: अरुण वालिया
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। लोहड़ी के अवसर पर सेक्टर 15 के नागरिकों ने गुरु गोविन्द सिंह जी को याद किया एंव इस अवसर पर पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थी परिवारों ने लगाए, जो बोले सो निहाल, जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे। लोहड़ी के पावन पर्व पर समाजसेवी अरुण वालिया ने बताया कि जैसे गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने धर्म की खातिर बलिदान दिया वैसे ही पाकिस्तान से भारत आए इन शरणार्थियों ने भी अपना धर्म नहीं छोड़ा और आज कि वर्तमान परिस्थितियों में जैसे भी अपना जीवन जी रहे हैं वह भी किसी बलिदान से कम नहीं हैं। हम सभी भारत वासियों को इनके बलिदान के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए। समाज सेवी अरुण वालिया ने बताया कि इन सभी शरणार्थियों का सीएए के अंतर्गत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर दिया गया है और जल्द ही यह सभी शरणार्थी भारत के नागरिक होंगे।