जीएसटी दरों में कमी जनहित में बड़ा फैसला – राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा 

0

– सांसद ने नूंह में दुकानदारों व व्यापारी संगठनों को जीएसटी दरों के लाभ के बारे में दी जानकारी 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कमी करके जनहित में बहुत बड़ा निर्णय लिया है। इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है और अब उसकी जेब में पैसों की अधिक बचत होगी। 

 सांसद रेखा शर्मा ने आज वीरवार को नई व पुरानी अनाजमंडी नूंह में दुकानदारों व व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सरकार के जीएसटी दरों को कम करने के फैसले के लाभ के बारे में जानकारी दे रही थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में कई प्रकार के कर स्लैब लागू थे, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। लोगों के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स स्लैब पर एक लंबी स्टडी करवाई। इसके बाद एक लंबे अभ्यास व अध्ययन के बाद सभी करों को मिलाकर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) तैयार कर लागू किया गया। उन्होंने बताया कि अब सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में जो कटौती की गई है, उससे आम आदमी के जीवन में सीधा लाभ पहुंचा है। लगभग 90 प्रतिशत दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं व उपकरणों की दरों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब के तहत 28 प्रतिशत व 12 प्रतिशत स्लैब को बिल्कुल हटा दिया गया है। अब देश में 5 प्रतिशत व 18 प्रतिशत स्लैब ही लागू हैं। जीएसटी के इस सरलीकरण से आम उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनहित में काम किया है, इसलिए अब व्यापारी व दुकानदार भी इस फैसले का लाभ उपभोक्ताओं को देना सुनिश्चित करें। जनता को घटी हुई दरों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए। 

 सांसद ने कहा कि हमें अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए। यदि हम भारत में बने सामान का उपयोग करेंगे तो पैसा देश में ही रहेगा, जिससे भारतवासियों का भला होगा और लोग आत्मनिर्भर बनेंगे। इससे देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि विदेशी सामान का उपयोग न करें और अधिक से अधिक भारतीय वस्तुओं का प्रयोग करें। उन्होंने व्यापारियों से भी आह्वान किया कि सरकार ने जो निर्णय जनता के हित में लिया है, उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। व्यापारियों की जिम्मेदारी है कि वे घटाई गई जीएसटी दरों को पूरी तरह लागू करें और आमजन को राहत दें।

 इस अवसर पर व्यापारी संगठनों ने सांसद रेखा शर्मा का भव्य स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वे जीएसटी की कम दरों का लाभ प्रत्येक उपभोक्ता तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र सिंह, नसीमा, नरेंद्र पटेल, रमेश मानुवाास, हेमराज शर्मा, संजय सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *