रैड क्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय मानवीय संस्था: अमित मान

0

पांच दिवसीय जिला यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। विक्रम सिंह, उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन व श्री अंकुश मिगलानी, उपाध्यक्ष वं डॉ मुकेश अग्रवाल महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उच्चतर शिक्षा विभाग के सहयोग से एक फरवरी से 5 फरवरी तक मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च स्ट्डीज फरीदाबाद के प्रांगण में किया जा रहा है | जिसमें 20 कॉलेज से 100 विद्यार्थी व 20 यूथ रेड क्रॉस काउंसलर द्वारा भाग लिया जा रहा है । आज इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमित मान,एच सी एस, उपमंडल अधिकारी (ना०) बड़खल द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित तथा रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूना के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया।

          इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विमल खंडेलवाल, संरक्षक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं सदस्य हरियाणा यूथ रैड क्रॉस उपसमिति चंडीगढ ने सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें हमेशा बुरी आदतों से दूर रहकर देश का सभ्य नागरिक बनना चाहिए तथा हमेशा अनुशासन में रहकर समाज की भलाई के कार्य करने चाहिए । एक अनुशासित व्यक्ति हमेशा जीवन मे सफलता की ओर अग्रसर रहता है।

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सोरोत ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए रेड क्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना सन 1863 ईस्वी में सर जॉन हेनरी ड्यूनैंट द्वारा की गई जिसने 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *