अग्रवाल धर्मशाल प्रबंधन कमेटी के चुनावों में भगवान दास गोयल गुट की रिकार्ड जीत

0

oppo_2

-भगवान दास 577 के अंतर से प्रधान निर्वाचित
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | बल्लभगढ शहर की चावला कालोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला प्रबंधन समिति के आज हुए चुनावो में एक बार फिर से समिति के सदस्यों ने भगवान दास गोयल पर अपना विश्वास व्यक्त किया है तथा इस चुनाव में भगवान दास गोयल के पैनल के सभी छह की छह उम्मीदवार भारी मतों से विजयी घोषित किए गए हैं। रविवार सुबह आठ बजे शुरु हुए मतदान में करीब सात सौ सदस्यों ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया, तथा तीन बजे तक मतदान के बाद तुरंत मतों की गिनती शुरु हुई। जिसके बाद भगवान दास गोयल गुट को विजयी घोषित किया गया। अपनी जीत पर भगवानदास गोयल ने समस्त बिरादरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा। कि जो विश्वास उन पे समाज ने दिखाया है वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरेगें।चुनाव अधिकारी प्रमुख अधिवक्ता प्रेम मित्तल ने बताया कि प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान थे तथा इस पद के लिए कुल 698 मत डाले गए, जिनमें से 573 मत भगवान दास गोयल तथा 121 मत कैलाश चंद गर्ग के पक्ष में गए, चार मतो को निरस्त कर दिया गया। इस प्रकार से भगवान दास गोयल को 577 वोटों से विजयी घोषित किया गया।

उपप्रधान पद पर भगवान दास गोयल गुट के कहैन्या गोयल 508 मतों के साथ तथा दूसरे उपप्रधान के रुप में इसी गुट के जय किशन गर्ग को 441 वोटों के साथ विजयी घोषित किया गया। जबकी अन्य उम्मीदवारों में रविन्द्र गोयल को 83, सुरेश कंसल को 12, विजय मंगला को 207वोट मिले इस पद के लिए कुल 12 वोट रिजेक्ट हुए। महासचिव पद के लिए लोकेश अग्रवाल को 208 वोटों से जीता हुआ घोषित किया गया। उनको 446 तथा जोगेन्द्र सिंगला को 238 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर 479 वोटों से नरेश कुमार मंगला को जीता हुआ घोषित किया गया, उनको 582 वोट मिले जबकी प्रवीण मित्तल को 103 वोट मिले, इस पद के लिए डाले गए मतों में से 11 वोट रिजेक्ट हुए। सह सचिव पद के लिए गौरव कुमार सिंंगला को 363 वोटों से जीता हुआ घोषित किया गया।उन्होनें कुल 525 तथा उनके सामने चुनाव लड रहे राजेन्द्र गोयल ने 162 वोट लिए इस पद के लिए डाले गए वोटों में कुल 12 वोट कैंसल हो गए।

विचारणीय है कि श्री वैश्य अग्रवाल समाज के यह चुनाव हर तीन साल में होने होते हैं, लेकिन अभी यह कार्यकारणी निविरोध चुनी जाती रही है, इस बार पहली बार यह चुनाव हुए हैं और जिस प्रकार से अधिकतर सदस्यों ने फिर से भगवानदास गुट पर अपना विश्वास व्यक्त किया है उसके बाद अब इसी कार्यकारणी का अगले तीन साल के लिए कार्यकाल तय हो गया है। इस जीत के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए भगवान दास गोयल ने कहा कि वह इस समर्थन व प्यार के लिए समाज के हमेशा ऋ­णी रहेगें तथा समाज ने जो विश्वास उन पर किया है उस पर पूरा उतरने का समाज को आश्वासन देते हैं। श्री गोयल ने कहा कि जो लोग हमारे समाने चुनाव लड रहे थे, हमारा प्रयास होगा कि उनका भी इस धर्मशाला को वेहतर बनाने में पूरा सहयोग लिया जाए, पहले भी उनका सहयोग मिलता रहा है और उनकी उम्मीद है कि आगे भी उनको यह सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव की प्रक्रिया आज ही समाप्त हो गई है, अब पूरा समाज इस धर्मशाला का प्रबंधन मिल कर देखेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed