एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने से कैडेटों में पैदा होता देश सेवा का जज्बा-सुरेंद्र सिंह

-दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से लौटे कनीना के 156 कैडेटों का प्राचार्य ने किया स्वागत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एनसीसी में हिस्सा लेने वाले कैडेट आर्मी की तर्ज पर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। जिससे उनमें देश सेवा का जज्बा पैदा होता है। ये बातें राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना के एनसीसी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने सतनाली में दस दिवसीय प्रशिक्षण लेकर लौटे एनसीसी कैडेटों को सम्बोंधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वाईएसएन शिक्षण संस्था में आयोजित इस शिविर में 156 कैडेटों ने हथियार चलाने, सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद, अनुशासन, कंपास, परेड सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यालय पंहुचने पर सभी कैडेटों का प्राचार्य सुनील खुडानिया ने स्वागत किया। प्राचार्य सुनील खुडानिया ने कहा कि पढाई के साथ-साथ एनसीसी का विशेष महत्व है। एनसीसी विद्यार्थियों का भविष्य निर्धारित करने में योगदान प्रदान करती है वहीं समूह में कार्य करते हुए देश के दुश्मनों से टक्कर लेने की हिम्मत देती है। उन्होंने कहा कि 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल के कमांडिंग ऑफिसर संदीप कुमार एवं उनकी टीम के नेतृत्व में दस दिवसीय शिविर का 29 जुलाई से शुभारंभ किया गया था। जिसका समापन 7 अगस्त को किया गया। शिविर के दौरान हुई प्रतियोगिता में कैडेट खुशबू ने नृत्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं पायल, रागिनी एवं निशा ने रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम चमकाया। विज्ञान अध्यापिका ज्योति यादव सभी कैडेटस का हौंसला बढाकर उन्हें भविष्य में भी कडी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
कनीना-एस दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने के बाद कनीना पंहुचे एनसीसी कैडेटों का स्वागत करते प्राचार्य सुनील खुडानिया व इंचार्ज सुरेंद्र सिंह।