हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चुनाव में रविंद्र कुमार राणा बने सदस्य
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वार्ड नंबर 40 से रवींद्र कुमार राणा कड़े मुक़ाबले में सरदार सुखदेव सिंह से 88 वोटों से जीते। रणजोत सिंह सन्नी तीसरे नंबर पर रहे। रविंद्र कुमार राणा 1885 वोटों के साथ पहले स्थान पर, सुखदेव सिंह 1797 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर एवं रंजीत सिंह सन्नी 1312 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सबसे कम 26 वोट केहर सिंह को और नोटा पर 28 वोट डाले गए। जानकारी के लिए बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में यह चुनाव आयोजित करवाए गए।
वरिष्ठ नागरिकों को कतार में सबसे पहले मतदान के लिए स्थान दिया गया। वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम व आईडी देखकर ही उन्हें वोट डालने दिया गया।
फरीदाबाद वार्ड 40 के इलेक्शन बूथ पर मौजूद सत्तार सिंह, सुखचैन सिंह विर्क, लंबेर सिंह, गुरुचरन सिंह, रनधीर सिंह, सलविंदर सिंह, हरवंश सिंह, जसविंदर कौर प्रधान आदि उपस्थित रहे।
हरियाणा के सिखों के लिए फायदेमंद है यह चुनाव: हरजिंदर सिंह
चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने आए वार्ड नंबर 9 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिजंदर सिंह के मुताबिक फरीदाबाद से जो भी उम्मीदवार चुनाव जीतकर आता है वह सभी समाज के हित में कार्य करे। सरकार द्वारा माइनोरिटी के लिए जारी की गई वह स्कीमें जो उन तक कभी नहीं पहुंच पाती थीं वह उन तक पहुंचाई जाएं।
यहां वोटिंग प्रक्रिया बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके हो रही है, जो लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संदेश देती है।
गुरुद्वारे के बजट का मिलेगा हरियाणा को फायदा: गुरुशरण
समाज सेवी गुरुशरण का कहना है कि इस बार हरियाणा में यह इलेक्शन पहली बार है और इससे हरियाणा में सिखों की ताकत का पता चलेगा। हरियाणा गुरुद्वारा का जो बजट है वह करीब 40 से 45 करोड़ रुपए का है, जिससे हरियाणा में अस्पताल, काॅलेज और गरीबों के हित में खर्च किया जा सकेगा और सभी धर्मों के लोगों को फायदा मिलेगा। हरियाणा सरकार को धन्यवाद जिसने यह चुनाव पहली बार करवाए हैं।