रवि डागर ने मांगा लेजर वैली पार्क में 4 करोड रुपए का हिसाब
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। आज रवि डागर अपनी टीम के साथ लेजर वैली पार्क में जन समर्थन मांगने गए लेकिन जब लेजर वैली पार्क में अंदर पहुंचते ही उन्होंने 4 करोड रुपए का एक बोर्ड लगा हुआ देखा जिस पर लिखा था कि 2023 तक पार्क का कार्य पूरा हो जाएगा जिसकी लागत 4 करोड रुपए थी लेकिन पार्क में ₹1 का भी कार्य नहीं किया गया कांग्रेस विधायक ने कहा था कि चुनाव से पहले पार्क में फव्वारे चल जाएंगे लेकिन 4 करोड रुपए में से अभी तक ₹1 भी नहीं लगा और पार्क की मोटर भी चोरी होनी शुरू हो गई पार्क में घूमने वाले स्थानीय लोगों ने कहा कि नीरज शर्मा ने 5 साल के कार्यकाल में पार्क की तरफ कभी आकर भी नहीं देखा और सिर्फ घोषणाएं करने आए लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ 4 करोड़ में पार्क में निम्न सुविधा दी जानी थी पार्क में फव्वारा पार्क में जिम का काम ,पार्क में झूले ,पार्क में जिम, इन सब का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ और विधायक जी कहते थे कि विकास के कार्य करवाने में वह अग्रसर हैं और हमेशा मुद्दे उठाते रहते हैं लेकिन जब रवि डागर ने पहुंच कर देखा तो ना चार करोड रुपए का हिसाब था ना 4 करोड रुपए के कार्य पाए गए नरेश शर्मा प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी ने भी 4 करोड रुपए के बारे में पूछा कि 4 करोड़ का हिसाब क्या विधायक दे पाएंगे पूर्व विधायक भी डबुआ के पास के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने भी कभी पार्क की तरफ और पार्क की जनता के बारे में नहीं सोचा