धू-धू करके जला रावण का पुतला

-हनुमान मंदिर से दशहरा मैदान तक निकाली शोभायात्रा
-बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया विजयदशमी का पर्व।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना में विजयदशमी का पर्व आस्था, श्रद्धा, निष्ठा,त्याग, समर्पण बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाया गया। उक्त जानकारी श्री राम विकास कमेटी( रजि०) के अध्यक्ष कमल शर्मा व सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया की श्री हनुमान मंदिर पंजाबी समाज गौहर वाली चौक से बैंड बाजा, ढोल नगाड़े,डीजे व सुंदर मनोरम झाकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा गोहरवाली चौक, पुरानी सब्जी मंडी, मैन बाजार, मंगल मंदिर, झबला मोहल्ला ,श्री दुर्गा माता मंदिर मार्ग , गोहरवाली चौक, रिक्शा स्टैंड से करहेड़ा मार्ग से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची।
युवाओं ने पट्टेबाजी के जौहर दिखाकर जनता को मनमोह लिया। जनता ने ठेकेलो पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों स्वाद लिया।बच्चों ने रंग बिरंगे गुब्बारे आदि खिलौने मेले से खरीदे । घरों में पूजन के अलावा विभिन्न प्रकार के पारंपरिक आधुनिक स्वादिष्ट व्यंजन बनाए।
सायं बुराई का प्रतीक रावण के 35 फुट उंचा पुतला अग्नि को समर्पित किया । धू धू कर जलने लगा तो सारा आसमान रंगबिरंगी आतिशबाजी से सतरंगी हो गया।। इस अवसर जजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल जैन,मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल का एमिनेट पर्सन नितिन दुबे, सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन, कोषाध्यक्ष गोविंद दुबे, सचिव ओमकार साहू, संरक्षक सतपाल सैनी, प्रभु दयाल गंभीर, पूर्व पंच प्यारे लाल,पंडित जगन शर्मा, परसराम सैनी,मोनू शर्मा,शेर सिंह सैनी, राहुल साहू, समाजसेविका राधिका जैन,अनुराधा दुबे,कविता शर्मा, वीणा सैनी,आदि उपस्थित रहे।