एक माह के अवकाश के बाद सोमवार से स्कूलों में लौटेगी रौनक

0

City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | गर्मी की एक माह की छुट्टियों के बाद सोमवार से शिक्षण संस्थान खुलने पर रौनक लौटेगी। माहभर की मस्ती के बाद होमवर्क पूरा न करने वाले कुछ विद्यार्थियों को स्कूल जाने की चिंता सताने लगी है वहीं अधिकांश विद्यार्थी उत्साह व आत्म विश्वास से लबरेज दिखाई दे रहे हैं। विदित रहे कि शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों की ओर से एक जून से 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किए गए थे। चालू वित्तवर्ष में रिकार्डतोड गर्मी पडने तथा हीटवेव चलने केे चलते अधिकांश विद्यार्थी भ्रमण पर भी नहीं जा सके। उन्होंने परिजनों के साथ घर पर रहना ही उचित समझा। प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदेव यादव ने कहा कि एक माह बाद सोमवार से स्कूलों में चहल-पहल शुरू होगी। विद्यार्थी नयी शिक्षा निती के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण करेगें। जिसके लिए शिक्षक भी पूरी तरह से तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed