राठी हत्याकाण्ड ने सरकार की कानून व्यवस्था का दिवालियापन दिखाया

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद। कांग्रेस किसान सैल के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता डा.ऋषिपाल मास्टर ने आईएनएलडी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकाण्ड का दिन-दहाड़े हुए कत्लेआम में सरकार की कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवालियापन उजागर कर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है, क्योंकि पहले भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में खुलेआम दिन-दहाड़े हत्या, फिरौती, डकैती, लूटपाट और चोरी की बहुत सारी वारदातें हुई है। इससे साफ जाहिर होता है कि हरियाणा में पुलिस व्यवस्था के ऊपर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है। लगता है कि गुण्डों, माफियाओं और अपराधियों ने प्रदेश में कोई बड़े लेवल की सांठ-गांठ की हुई है अन्यथा इनके हौंसले इतने बुलंद न हो पाते। दूसरी तरफ सरकार निर्दोष लोगों पर, किसानों पर, शांतिपूर्ण धरना देने वालों पर, छात्रों पर और कर्मचारियों पर पुलिस प्रशासन से जमकर लाठ पड़वाती है। इस तरह के व्यवहार से प्रदेश की जनता बुरी तरह से परेशान है और येन-केन-प्रकेन सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। 

मास्टर ऋषिपाल है कहा मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं कि हरियाणा बनने से लेकर 2014 तक हरियाणा के लोगों ने कभी भी इतनी खराब कानून व्यवस्था नहीं देखी। इस सबको देखकर ऐसा लगता है कि पूरे देश के अपराधियों ने हरियाणा को क्राईम कैपिटल का स्वर्ग मानते हुए यही डेरा डाला हुआ है। उन्होंने मांग की कि राठी हत्याकाण्ड की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जस्टिस से करवानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *