श्री हनुमान जन्मोत्सव मेले के शुभारंभ पर निकाली गई रथ यात्रा 

0

City24news/ हरिओम भारद्वाज
होडल | श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चमेलीवन धाम में मनाए जा रहे तीन दिवसीय श्री हनुमान मेले को लेकर रविवार को शहर में से भगवा निशान व रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा का शुभारंभ शहर के बीच स्थित प्राचीन पथवारी मंदिर से किया गया। रथ यात्रा में आधा दर्जन से ज्यादा झांकियां भी निकाली गई। रथ यात्रा में पहुंचे लोगों का चमेलीवन धाम के महंत घनश्याम वशिष्ठ कान्हा भईया ने पटका पहनाकर व चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया । रथ यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ निकली गई। यात्रा में शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ साथ शहर के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

चमेलीवन धाम में श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आयोजित तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ रविवार को शहर में से भगवा निशान व रथ यात्रा निकाल कर किया गया। मेले का शुभारंभ माता के प्राचीन पथवारी मंदिर से किया गया। रथ यात्रा का शहर के प्राचीन पथवारी मंदिर से शुरू कर जगजीवन राम चौक, राजीव चौक, सती सरोवर, हसनपुर चौक, रेलवे चौक, भुलवाना से होते हुए चमेलीवन धाम पर समापन किया गया। रथ यात्रा में भगवान भोले का तांडव, राधा- कृष्ण, भोले- पार्वती, शेरावाली माता, राम- लक्ष्मण-सीता, महाबली हनुमान की झाकियां निकली गई। रथ यात्रा ढोल नगाड़ों व गाजे बाजे के साथ निकली गई। रथ यात्रा को देखने के लिए शहर के साथ साथ आस पास के गांवों के हजारों महिला, पुरुष श्रद्धालु रथ यात्रा व झांकियां देखने के लिए पहुंचे। यात्रा में पहुंचे धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का चमेली वन धाम के महंत कान्हा वशिष्ठ ने पटका पहना व चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर कान्हा वशिष्ठ ने बताया की श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चमेलीवन की ओर से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ रविवार को रथ यात्रा निकाल कर किया गया जबकि 22 अप्रैल को चमेलीवन धाम के प्रांगण में बाबा बर्फानी अमरनाथ दर्शन व सुंदर झांकियां सजाई जाएगी व साय पांच बजे संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 23 अप्रैल मंगलवार को जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण में 56 भोग, फूल बंगला व श्रृंगार आरती के दर्शन कराए जाएंगे व मंदिर प्रांगण में साय पांच बजे के बाद बृज धाम से सुप्रसिद्ध भजन गायक चित्र – विचित्र के द्वारा संकीर्तन किया जाएगा।

श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तीन दिवसीय मेले के शुभारंभ पर निकली गई रथ यात्रा में झाकियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *