रसूलपुर के विद्यार्थियों को जल संरक्षण के लिए जागरूक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय उच्च विद्यालय रसूलपुर में शनिवार को विद्यार्थी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अध्यापक हीरालाल व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने जल संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जल संरक्षण के तौर तरीके भी बताए । मोहित कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन से हर घर-नल से जल मुहिम के तहत पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। इस मुहिम में विद्यार्थी भी जल संरक्षण तथा पेयजल की गुणवत्ता बरकरार रखने में भूमिका निभा सकते हैं। जल की स्वच्छता से जल जनित बीमारियां डायरिया, टायफाइड आदि से बचा जा सकता है। विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन और जल संरक्षण आधारित प्रेरणात्मक विडोयो दिखाई गई। इस अवसर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम,भूमि द्वितीय व खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन में अंजलि ने पहला स्थान ,साक्षी ने दूसरा व गौरव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में सुजाता ने पहला, मन्नू ने दूसरा और सन्नी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में गोरी ने पहला ,पायल ने दूसरा स्थान तथा राधिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृष्ण लाल, मनमोहन सिंह,रवीना यादव, अशोक कुमार, विनोद कुमार ,अनिल कुमार, पूनम कुमारी, धर्मवीर सिंह, दिनेश कुमार, सर्वेश देवी, अजीत सिंह उपस्थित थे।