बल्लभगढ़ से जेवर और फरीदाबाद से दिल्ली तक चलेगी रैपिड मेट्रो
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। मेट्रो रेल आज ट्रांसपोर्ट सिस्टम का अहम हिस्सा बन चुकी है। दिल्ली एनसीआर में बिना मेट्रो के हम और आप आधे-अधूरे हैं आज के ट्रैफिक जाम भरे माहौल में बिना मैट्रो अपने सफर के बारे में सोच भी नहीं कर सकते। डीएमआरसी द्वारा समय के साथ-साथ मेट्रो भी अपने विस्तार से यात्रियों को कई तरह की सुविधा दे रही है। दिल्ली मैट्रो के अधिकारियों के अनुसार अब जल्द ही रैपिड मेट्रो से एनसीआर में आने जाने वाले यात्री सफर का आनंद ले सकेंगे। जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद से नोएडा और दिल्ली तक रैपिड मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल सिर्फ बल्लभगढ़ से दिल्ली के लिए मेट्रो उपलब्ध है और फरीदाबाद से नोएडा या फरीदाबाद से गुड़गांव के लिए मेट्रो की कोई भी सेवा सीधी उपलब्ध नहीं है।
दिल्ली एनसीआर में नौकरी कर रहे लोगों का कहना है कि अगर फरीदाबाद से गुड़गांव या फरीदाबाद से नोएडा के लिए अगर सीधी मेट्रो सेवा जितनी उपलब्ध हो जाती है तो इससे समय तो बचेगा ही साथ ही फरीदाबाद के विकास में रफ्तार भी ला देगा।
रैपिड मेट्रो शुरू होने से एनसीआर आने जाने वाले यात्रियों को घंटों सफर करने राहत मिलेगी। साथ ही उनके पैसे भी कम खर्च होंगे। यही नहीं डायरेक्ट मेट्रो मिल जाने से यात्री ज्यादा से ज्यादा ट्रैवल कर सकेंगे।