राव नरेंद्र सिंह ने रसूलपुर में किया ग्रामीणों से जनसंपर्क
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने अटेली हलके के गांव रसूलपुर में अटेली मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। उन्होंने भाजपा के 10 साल की जनविरोधी नीतियों व कांग्रेस के संकल्पों के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया। ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं व पगड़ी पहना कर स्वागत किया। नरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही पेश किए गए बजट पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा को निराशा हाथ लगा, बजट भाषण पढ़ने के दौरान हरियाणा प्रदेश का नाम तक ना लेना बड़ा दुर्भाग्य का विषय है। बजट ने किसान,युवा , लघु व्यवसायी,गरीब ,गृहणी,महंगाई सहित अन्य वर्गों को पूरी तरह से निराश किया है। किसान हितैषी कहने वाली सरकार में किसानों के हाथ फिर खाली रहे। बेरोजगारी पर नकेल कसने के कोई रोडमैप नजर नही आया। केवल आंकड़ों की बाजीगरी करते हुए भाजपा ने बजट पेश करने की औपचारिकता निभाई है।