राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का किया आह्वान

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम मेयर व सोहना नगर परिषद की अध्यक्ष को करवाया पदभार ग्रहण
-गुरुग्राम का सर्वागींण विकास मेरी प्राथमिकता : मेयर राज रानी मल्होत्रा
-राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर रहेगा पूरा फ़ोकस : सोहना नगर परिषद की अध्यक्ष प्रीति बागड़ी
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय व सोहना नगर परिषद कार्यालय पहुँचकर गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा व सोहना नगर परिषद की अध्यक्ष प्रीति बागड़ी को पदभार ग्रहण करवाया। इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम तथा नगर परिषद सोहना के पार्षद भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने मेयर राज रानी मल्होत्रा व अध्यक्ष प्रीति बागड़ी को बधाई देते हुए उन्हें क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने जिस विश्वास और विकासात्मक नजरिए को मद्देनजर रखते हुए आपको जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरे उतरते हुए जन सेवा को समर्पित होकर विकास कार्यो में अपना दायित्व निभाए। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के स्तर पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा सामाजिक उत्थान की दिशा में सरकार सक्रिय भूमिका निभा रही है। ऐसे में नवनिर्वाचित मेयर व अध्यक्ष सहित सभी निगम पार्षद सजगता का परिचय देते हुए नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने में अग्रणी भूमिका अदा करें।
….
गुरुग्राम का सर्वागींण विकास मेरी प्राथमिकता : मेयर राज रानी मल्होत्रा
….
मेयर राज रानी मल्होत्रा ने पदभार ग्रहण करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि गुरुग्राम का सर्वागींण विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी अधिकारियों और पार्षदों के साथ और जनता के सहयोग से शहर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जाएगा। निगम से जुड़े जो भी मुद्दे है सब विषयों पर निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठ कर योजनाबद्ध तरीके से इन सभी विषयों पर कार्य किया जाएगा। हमारा यह प्रयास रहेगा कि पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के सभी कार्य हो। ट्रिपल इंजन की सरकार गुरुग्राम के विकास में नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि विकास के संकल्प के साथ हम विकसित हरियाणा और विकसित गुरुग्राम की दिशा में काम करेंगे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने मेयर राज रानी मल्होत्रा का स्वागत करते हुए नगर निगम गुरुग्राम के कार्मिक तथा अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग देने तथा उनके मार्गदर्शन में जनोपयोगी योजनाओं के प्रभावी एवं त्वरित क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।