नुक्कड सभाओं को किया सम्बोंधित : राव इंद्रजीत सिंह
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | लगातार बढ रही गर्मी के साथ लोकसभा चुनाव के प्रचार में तेजी आ रही है। विभिन्न पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता पसीना-पसीना हो रहे हैं। निवर्तमान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को अटेली हलके के सेहलंग,कनीना,दोंगडा अहीर तथा अटेली में नुक्कड सभाओं को सम्बोंधित कर भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चौ.धर्मबीर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कनीना में आयोजित लनसभा में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से क्षेत्र से नैशनल हाईवे 152डी निकाला गया। सेहलंग बागोत सहित दो जगह पर कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इस कट को बनवाने के लिए वे स्वयं तथा चौ. धर्मबीर सिंह मिलकर प्रयास करेगें। रेलवे डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर होने से युवाओं को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि दानसिंह हुड्डा के साथ मिल जाता है और धर्मबीर सिंह मेरे साथ खडा होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में शायद भीतर घात होता हो लेकिन कांग्रेस पार्टी में भीतरघात होता रहा है। मेरे साथी चौ.धर्मबीर सिंह को जिताओगे तो मेरे हाथ मजबूत होगें। उनके साथ पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलाश शर्मा,लोकसभा प्रत्याशी चौ. धर्मबीर सिंह,अटेली हलका विधायक सीताराम यादव, पूर्व मंत्री औमप्रकाश यादव,डॉ.बनवारी लाल, कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, जिला प्रधान दयाराम यादव, प्रो.रोशन लाल यादव,नरेश जागलान, सुरेश अत्री, दीपक चौधरी, बार एसोसिएशन के प्रधान सुनील यादव उपस्थित थे। लोकसभा चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है त्यों-त्यों विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी,उनके परिजन एंव स्टार प्रचारक नेता तेजी से नुक्कड़ सभाएं कर वोट बटोरने की जुगत में लगे हुए हैं। कार्यकर्ता भी अपने संपर्क के लोगों के पास पंहुचकर वोट पका रहे हैं। आमजन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के आने पर गर्मी के मौसम में उबाल खा रहे हैं। गर्मी के लिहाज से मतदाता एवं राजनेताओं का पारा सातवें आसमान पर है। महेंद्रगढ-भिवानी लोकसभा चुनाव क्षेत्र से क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार कर वोट देने की अपील कर रहे हैं। जिस हिसाब से चुनाव प्रचार किया जा रहा है उसे लेकर माना जा रहा है कि इन उम्मीद्वारों का फोकस मतदान की ओर कें्रद्रीत होता जा रहा है।