सनातन धर्म उत्थान समिति के प्रदेश संयोजक बने रामरतन शर्मा


–महेंद्र कुमार को मंदिर संरक्षण तथा गिरीन्दर पाठक को मिली प्रबंध निदेशक की जिम्मेवारी
-सनातन उत्थान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष योग तीर्थ स्वामी आत्मानंद सरस्वती के प्रयासों को बताया सराहनीय
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सनातन धर्म उत्थान समिति की ओर से आगामी 8-9 नवंबर को उदयपुरवाटी, झुंझुनू राजस्थान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अधिवेशन से पहले कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए तीन अहम नियुक्तियां की हैं। समिति के राष्ट्रीय सलाहकार हेमंत मुनि ने बताया कि रामरतन शर्मा निवासी गोमली, थाना कनीना को सनातन धर्म उत्थान समिति का हरियाणा प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। इसी प्रकार महेंद्र कुमार वासी नारनौल को मंदिर संरक्षण कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष तथा गिरीन्दर कुमार पाठक वासी उत्तम नगर, पश्चिम दिल्ली को राष्ट्रीय प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। इन नियुक्तियों पर उन्होंने समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योग तीर्थ स्वामी आत्मानंद सरस्वती द्वारा सनातन धर्म उत्थान के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया है। मानव जाति के कल्याण तथा सनातन धर्म के संरक्षण एवं उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर दोंगडा जाट निवासी मुकेश शर्मा, डाॅ राजेश त्रिपाठी, सुनील कुमार नम्बरदार, एडवोकेट जितेंद्र शर्मा, कमलेश वशिष्ठ, सत्यवीर जांगडा रामबास ने सधउ समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अनिल पाण्डेय, संरक्षक राजेश नाथ,राष्ट्रीय महासचिव शीशराम यादव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजदीप वर्मा, राष्ट्रीय अनुशासन समिति की उपाध्यक्ष डाॅ मोनिका मलिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रामभगत का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त नियुक्तियों के बाद समिति को और अधिक मजबूती मिलेगी। सधउ समिति शांति-सुरक्षा व समाज के कल्याण तथा धार्मिक मूल्यों को बढावा देने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। राष्ट्रीय सलाहकार हेमंत मुनि ने कहा कि संस्था भारतवर्ष में विभिन्न स्थानों पर समाज सेवा के कार्य कर रही है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था की ओर से उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जाएगा और समाज में सामंजस्य स्थापित कर धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाऐगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अधिवेशन में सनातन धर्म को और अधिक मजबूती प्रदान करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित पदाधिकारी एवं सदस्य हिस्सा लेगें। जिसकी तैयारियां जारी हैं।
कनीना-पीपी साइज फोटो रामरतन शर्मा, महेंद्र कुमार व गिरीन्दर सैनी।
