श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट महावीर मंदिर में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) श्री महावीर मंदिर (प्राचीन हनुमान मंदिर) महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में रामनवमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमति प्रवीण जोशी व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप जोशी, केबीनेट मंत्री विपुल गोयल के भतीजे सुवा भाजपा नेता अमन गोयल,युवा भाजपा नेता करण सिंगला उपस्थित थे। इस मौके पर अतिथिगणों ने मंदिर के उपप्रधान सतपाल चौधरी, धर्मवीर चौघरी, सचिव अनिल गुप्ता एडवोकेट, सेवादार टेकचन्द नंन्द्राजोग (टोनी पहलवान), चरण सिंह सैनी प्रधान आरडब्लूए महावीर नगर, योगेश चावला,औदिनेश छाबड़ा, चुन्नीलाल चोपड़ा, कृष्णदत्त शर्मा, सोनू शर्मा, अनिल वर्मा, धीरज वधवा, पिन्टू सैनी, राजेश तनेजा, प्रेमवीर सिंह, कमल नंन्द्राजोग, पंडित धीरज त्रिपाठी, खूबङ्क्षसह सैनी, व समस्त महिला मंडल गुरुद्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद के साथ मिलकर सबसे पहले हवन कीर्तन में भाग लिया उसके उपरांत विशाल भण्डारे में भक्तों को प्रसाद वितरित भी किया और ग्रहण भी किया। इस मौके पर महापौर श्रीमति प्रवीण जोशी ने कहा कि रामनवमी भगवान राम के जन्म का उत्सव है। भगवान राम को विष्णु का अवतार माना जाता है धरती पर असुरों का संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में श्रीराम के रूप में धरती पर अवतार लिया था। अमन गोयल ने कहा कि भगवान राम को मर्यादा पुरूषोतम कहा जाता है क्योकि उन्होंने अपने जीवनकाल में कई कष्ट सहते हुए भी मार्यादित जीवन का सर्वक्षेष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होनें विपरीत परिस्थितियों में भी अपने आर्दशों को नहीं त्यागा और मर्यादा में रहते हुए जीवन व्यतीत किया।
सेवादार टेकचन्द नंन्द्राजोग (टोनी पहलवान) ने कहा कि कहते है कि रामनवमी पर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। रामलला के जन्मोत्सव की खुशी में देशभर में पूजा के साथ-साथ शोभा यात्राएं निकाली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *