महर्षि वाल्मीकि पावन पवित्र ज्योति की पूजा अर्चना के पश्चात रामलीला प्रारंभ।

-नगीना में नाटक श्रवण कुमार से रामलीला का मंचन प्रारंभ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना की पावन पुनित पुण्य तपोभूमि पर महर्षि वाल्मीकि की पावन पवित्र ज्योति की रामलीला के मंच पर विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात रामलीला विकास कमेटी नगीना (रजिस्टर्ड) के सानिध्य में नाटक श्रवण कुमार श्री रामलीला के मंचन का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि धर्मवीर वाल्मीकि करहेडी वालों ने महर्षि वाल्मीकि की अखंड ज्योति व चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा दीपप्रकाशवान कर रामलीला का विधिवत आरंभ किया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कमल शर्मा ने मुख्य अतिथि का पगड़ी बांधकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। नाटक श्रवण कुमार का माता-पिता के प्रति पुत्र का कर्तव्य व समर्पण भाव का वृत्तांत को दर्शाया गया । माता-पिता के प्रति पुत्र के कर्तव्य के चित्रण के दृश्यों को देखकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर होकर उनकी आंखों से अश्रु झलक गए। वहीं दूसरी चंपकलाल व चमेली के द्वारा माता-पिता को सेवा ना करने के दृश्यों ने समझाया की माता-पिता की सेवा न करने का फल कितना कष्टदायक होता है। चालबाज व ठग गुरु चेला की कुसंगत का प्रभाव परिवार को नष्ट कर देता है की प्रेरणादायक दृश्य । राजा दशरथ के द्वारा शिकार के धोखे में श्रवण कुमार की हत्या करना व इसके पश्चात पछतावा करना। वह श्रवण कुमार के माता-पिता के द्वारा राजा दशरथ क को श्राप देना। मंच संचालन रजत जैन के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद दुबे, सचिव ओमकार साहू, सह सचिव उज्जवल जैन, संरक्षक सतपाल सैनी, प्रभु दयाल गंभीर चमन गोयल लखपत कोहली, पंच दौलत राम प्रजापत, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष जगदीश वाल्मीकि, परसराम सैनी, सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन, मोनू शर्मा शेर सिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।