एसडी वि़द्यालय ककराला के प्रागण में हुआ रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

0

क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है:जगदेव

city24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के है भा्रता, जिनके चरणों में हनुमंत लला, वो पुरुपोतम राम है | ऐसे मर्यादा पुरुषेातम राम को कोटि- कोटि प्रणाम है राम को  22 जनवरी का दिन देश के लिए बहुत बड़ा दिन रहा। इस बारे में चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि इस दिन वर्षो के बाद रामलला टेंट से निकलकर मुख्य मंदिर में विराजमान हुए हैं | रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई राममय दिख रहा है। वाकई यह देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। ऐसे में रामलला के आगमन पर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे है। इस संदर्भ में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के प्रागंण के आडिटाॅरियम हाल में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया रामभजनों व रामलला पर आधारित आध्यत्मिक नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारभ किया गया प्रातः 11बजे से दोपहर 1 बजे तक अयोध्या से रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में देखा गया माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रामलला प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक क्षण रहा। इस क्षण को देखकर सभी को रामराज्य की कल्पना साकार होती नजर आई कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में  दीपक द्रारा जय श्री राम लिख कर उनका प्रज्जलन विद्यालय चैयरमैन जगदेव यादव द्रारा किया गया व सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ ने भी दीपक प्रज्जलित करके भगवान पुरुषेतम राम की आराधना कि। अंत में विद्यालय चैयरमैन जगदेव यादव ने इस सुअवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व मर्यादा पुरुषोतम के आदर्शाे व पद चिहनो पर चलकर सनातन धर्म को अपनाने व पश्चिम संस्कृति से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *