पृथला क्षेत्र में हर घर दीप जलाकर होगा रामलला का स्वागत : दीपक डागर
गांव जाजरू में केेंद्रीय मत्री कृष्णपाल गुर्जर की मौजूदगी में आज आयोजित होगा अनोखा दीपोत्सव कार्यक्रम
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। रविवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव जाजरु में अनोखा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 35000 से अधिक राम भक्त केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर के साथ राम जी के भंडारे का प्रसाद चखेंगें। अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर आयोजित इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। माना जा रहा है कि यह आयोजन इस विधानसभा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा दीपोत्सव होगा, जिसमें इस विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के लिए दीपों का वितरण भी किया जाएगा। इस आयोजन के आयोजक समाजसेवी एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर जाजरु का कहना है कि इस आयोजन में समूचे पृथला विधानसभा क्षेत्र के 104 गांवों से गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे। शनिवार को दीपक डागर ने इस धार्मिक आयोजन स्थल की तैयारियां का जायजा लेते हुए बताया कि कई एकड़ में फैले शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित इस समारोह में राम लला के वनवास समाप्त होने की खुशी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर का भी आभार व्यक्त किया जाएगा कि उन्होंने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को सामाजिक कुरीतियों, गंदगी ,भ्रष्टाचार, लूटपाट ,राजनीतिक द्वैष, जातिवाद जैसी बुराइयों से मुक्ति दिलाने का काम किया है। श्री डागर के अनुसार राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित किया जाएगा और उसी तर्ज पर 21 जनवरी को जाजरु के इस पार्क में इस आयोजन की तैयारी की गई है। उनके अनुसार यह व्यवस्था होगी कि यहां आने वाला प्रत्येक राम भक्त चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व में प्रसाद ग्रहण करेगा। साथ ही इस प्रकार की टेंट व्यवस्था की जा रही है कि यदि ठंड भी पड़े तो लोगों को किसी प्रकार की है असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में लगभग 35000 राम भक्तों के आने की उम्मीद की जा रही है, इसके साथ-साथ यह भी व्यवस्था की गई है की चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व में पृथला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में दीपकों का वितरण किया जाए, ताकि 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निदेर्शानुसार दीपावली मनाई जाए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन इस बात का प्रमाण भी होगा कि आज भी इस क्षेत्र की जनता केवल चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर के साथ है और उन्हीं के नेतृत्व में राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दीपावली आयोजन किया जाएगा। श्री डागर ने बताया कि इतनी भारी संख्या में आने वाले लोगो के लिए पार्किंग भी अलग से व्यवस्था है, उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था गांव के स्कूल में की गई तथा बसों को एक्सप्रैस वे के साथ पडी खाली जमीन पर खडा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था के लिए भाजपा के कार्यकर्ता तैनात रहेगे, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री चौ. कृष्ण पाल गुर्जर को लेकर जिस प्रकार का जोश उन्होंने पृथला विधानसभा क्षेत्र में देखा है उसके बाद उनको उम्मीद है कि यह आयोजन ऐतिहासिक होगा।