रामबास निवासी एवं शिक्षा विभाग के प्राचार्य रमन शास्त्री को मातृशोक

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव रामबास निवासी एवं हरियाणा शिक्षा विभाग के प्राचार्य के पद पर कार्यरत रमन शास्त्री की माता कमला देवी का रविवार सुबह हृद्याघत से आक्समिक निधन हो गया। वे 75 वर्ष की थी। उनकी ओर से गत वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबास के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृति शुरू करने की घोषणा की थी। जिसके अंतर्गत बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले 12वीं कक्षा के तीन विद्यार्थियों को क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रूपये तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 5100,2100 व 1100 रूपये नकद प्रदान करने का प्रेरणादायक कार्य शुरू किया था। 19 मई 2024 को उन्होंने अपने हाथों से पहली छात्रवृति प्रदान भी की थी। धार्मिक विचारों एवं शांत प्रवृति वाली विदूषी महिला थी, जो अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गई। उनका अंतिम संस्कार रामबास गांव स्थित रामबाग में किया गया। उनकी शवयात्रा में पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार पैकन, वेद प्रकाश नम्बरदार, सुनील कुमार नम्बरदार, सत्यवीर सिंह, सतीश कुमार, एडवोकेट दलीप सिंह सहित प्रबुध नागरिक शामिल थे।