राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने नूंह में गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय झंडा फहराया
-हरियाणा आज हर क्षेत्र में नए आयाम कर रहा स्थापित – सांसद सुभाष बराला
-प्रदेशवासियों व जिलावासियों को दी 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन नूंह में पूरे हर्षोल्लास व देशभक्ति माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर राष्ट्रीय झंडा फहराया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जिलावासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ, जिसके बाद देश के लोगों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के मूल अधिकार प्राप्त हुए। भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य है।
राज्यसभा सांसद ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके संघर्षों के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ जीवन जी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। भारत ने चंद्रयान, सूर्ययान और मंगलयान जैसे मिशनों को सफलतापूर्वक संचालित किया है। चंद्रयान-3 के माध्यम से भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला दुनिया का पहला देश बना।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश की प्रगति में हरियाणा का महत्वपूर्ण योगदान है। आज हरियाणा शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कृषि, उद्योग और सामाजिक-आर्थिक विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।
हरियाणा वीरों की भूमि है और आज भारतीय सेना का प्रत्येक दसवां जवान हरियाणा से है। राज्य सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि, सरकारी नौकरी तथा पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। अब तक 418 शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। वर्तमान सरकार सुशासन से सेवा के संकल्प पर कार्य कर रही है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लगभग 400 सरकारी सेवाओं, योजनाओं और सब्सिडी को जोड़कर लगभग 60 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाया गया है।
राज्यसभा सांसद ने बताया कि आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। किडनी रोगियों के लिए सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 98,860 मकान आवंटित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 14 शहरों में 15,256 गरीब परिवारों को प्लॉट आवंटित किए गए हैं तथा 16 शहरों में 15,251 प्लॉटों की बुकिंग प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 12 हजार 31 प्लॉट दिए गए हैं। प्रदेश में हर महीने 3200 रुपये वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन के रूप में लाभपात्रों को दिया जा रहा है। बेटियों के संरक्षण के लिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। प्रदेश का लिंगानुपात वर्ष 2025 में बढ़कर 923 तक पहुंच गया है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पोर्टल के माध्यम से किसानों को फसल का भुगतान 48 घंटे के भीतर सीधे खातों में किया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20.17 लाख किसानों को 21 किश्तों में 7 हजार 234 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को देशी गाय की खरीद पर 30 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। बेसहारा पशुओं के पुनर्वास और ढांचे के विकास के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। कृषि भूमि पट्टा एक्ट लागू कर लंबे समय से काबिज पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक दिलाया गया है। पंचायत भूमि पर बने 500 वर्ग गज तक के मकानों पर काबिज लोगों को भी मालिकाना हक दिया गया है। निर्माण श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए 54 रियायती भोजन कैंटीन और 71 मोबाइल फूड वैन के माध्यम से 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद ने बताया कि हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेसÓ के तहत सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। निवेशकों को सभी सेवाएं ऑनलाइन दी जा रही हैं और समयबद्ध स्वीकृतियां सुनिश्चित की गई हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 1.80 लाख से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं। दो हजार 873 रोजगार मेलों के माध्यम से 1.15 लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाया गया है। प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूर्ण रूप से लागू की गई है। युवाओं को स्किल से जोड़ने के लिए पलवल में देश का पहला विश्वकर्मा विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। प्रदेश में अब तक 81 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें से 31 केवल लड़कियों के लिए हैं। खेलों में हरियाणा ने देश-विदेश में नाम रोशन किया है। मेडल जीतने वाले 231 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व सरकारी नौकरियां दी गई हैं। ओलंपिक व पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत को 4 करोड़ रुपये व कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। प्रदेश में एक हजार 472 खेल नर्सरियां स्थापित की गई हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 8.63 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 441 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और अब तक 14.38 लाख परिवारों को लाभ देकर 177 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है।
बुनियादी ढांचा व कनेक्टिविटी की मजबूत
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बताया कि प्रदेश में सड़क, रेल, मेट्रो व बिजली क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ चुका है। 506 किलोमीटर लंबा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हरियाणा से होकर गुजर रहा है। गुरुग्राम-फरीदाबाद-पंचकूला को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम तक 28.50 किलोमीटर मेट्रो कॉरिडोर पर 27 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिस पर 5 हजार 453 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इस समारोह के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त अखिल पिलानी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला सत्र एवं न्यायाधीश सुशील कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त दलबीर सिंह फौगाट, एसडीएम अंकिता पुवार, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव, सीटीएम हिमांशु चौहान, डीएसपी पृथ्वी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, मौलिक शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, एफएलएन कोऑर्डिनेटर डा. कुसुम मलिक, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र पटेल व सुरेंद्र प्रताप आर्य, जिला महामंत्री हेमराज शर्मा व रमेश मानुवास, जिला परिषद सदस्य तौफिक अहमद, जाहिद हुसैन व योगेश तंवर आदि उपस्थित थे।
