राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने 16 परियोजनाओं के किए शिलान्यास व उद्ïघाटन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने वीरवार को लघु सचिवालय नूंह में स्वास्थ्य विभाग की करीब 9 करोड़ 29 लाख रुपए की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और करीब 6 करोड़ 96 लाख रुपए की दो परियोजनाओं का उद्ïघाटन किया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के बनने से आम जनता को काफी लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार समान रूप से सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है। आज प्रदेश के मुख्यमंंत्री ने पंचकूला से करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। 

 सांसद रेखा शर्मा ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें गांव मांडरका में 69.36 लाख रुपए, गांव फिरोजपुर-नमक में 70.18 लाख रुपए, गांव गंगवानी में 61.90 लाख रुपए, गांव जैवंत में 69.03 लाख रुपए, गांव गुलालता में 71.04 लाख रुपए, गांव खेड़ला में 61.90 लाख रुपए, गांव खरखरी में 69.10 लाख रुपए, गांव अलीपुर तिगरा में 69.67 लाख रुपए, गांव मोहलाका में 59.72 लाख रुपए, गांव मालब में 58.11 लाख रुपए, गांव संगेल में 64.21 लाख रुपए, गांव तिरवाड़ा में 70.82 लाख रुपए, गांव राठीवास में 70.82 लाख रुपए और गांव हवन नगर में 63.95 लाख रुपए से बनने वाली एसएचसी परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं का निर्माण पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार सांसद ने गांव बिसरू में 6.46 करोड़ रुपए से बनी पीएचसी तथा 50 लाख रुपए से बनी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, फिरोजपुर झिरका का उद्ïघाटन भी किया, जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *