राजकुमार मिटान को शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित

0

समाचार गेट/आकाश दीप
पानीपत
। एथलेटिक्स क्लस्टर के मुख्य अतिथि राजकुमार मिटान ग्रीवेंस कमेटी मेंबर एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
एथलेटिक्स क्लस्टर आयोजन कमेटी के चेयरमैन अमित राठी झज्जर, वाइस चेयरमैन सुमन राठी और प्रतियोगिता निदेशक सत्यवीर धनखड फरीदाबाद की तरफ से राजकुमार मिटान को शहीद चंद्रशेखर आजाद का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
आयोजन समिति की वाइस चेयरमेन सुमन राठी ने बताया कि सी बी एस ई क्लस्टर 15 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के 12 जिलों लगभग 1500 एथलीट खिलाडी भाग लिया और
क्लस्टर 15 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन गन्नौर शाहपुर रोड पर काकोदा इसराना पानीपत में डी आर इंटरनेशनल स्कूल में किया गया।
मीडिया प्रभारी खेल दुष्यंत धनखड फरीदाबाद ने बताया कि 17 साल आयु वर्ग लडका डिस्कस थ्रो इवेंट में युवराज समध्यान शिमला मुलाना ने 41 मीटर 20 सैंटीमीटर की बेहतरीन डिस्कस थ्रो कर कांस्य पदक विजेता बनकर अपने स्कूल आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल और पानीपत जिले का नाम रोशन किया और इस इवेंट में नितेश ने स्वर्ण पदक और सोमबीर ने रजत पदक जीता।
14 साल आयु वर्ग डिस्कस थ्रो में लक्ष्य जे के पी इंटरनेशनल स्कूल सोनीपत ने स्वर्ण पदक,
पानीपत के डी ए वी थर्मल स्कूल के खिलाडी मनजीत देशवाल ने रजत पदक,जयंत आर पी एस गुरुग्राम और शक्ति बसंत वैली पब्लिक स्कूल गुरुग्राम ने संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगता निदेशक सत्यवीर धनखड ने बताया कि सी बी एस ई पर्यवेक्षक राकेश यादव महेंद्रगढ़ एवं आयोजन समिति के चेयरमैन अमित राठी भापडौदा झज्जर, वाइस चेयरमैन सुमन राठी झज्जर, सहायक निदेशक दुष्यंत धनखड फरीदाबाद, मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन कपिल भारद्वाज, वाइस चेयरमैन संगीता,निदेशक अश्वनी शर्मा, सहायक निदेशक अनु भाटी फरीदाबाद, तकनीकी निदेशक रामशरण खैरवाल महेंदरगढ, सहायक निदेशक जितेंद्र नरवत फरीदाबाद और एथलेटिक्स कोच विनोद मलिक जींद ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक विजेता बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *