हरियाणा सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

0

केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास कराने के लिए है प्रतिबद्ध : राज्य मंत्री राजेश नागर
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। आमजन की मूलभूत सुविधाओं के लिए होने वाले विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने आज करीब 77.33 लाख की लागत से तिलपत विनय नगर और सेहतपुर भट्टा कॉलोनी में बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का बुजुर्ग के हाथों नारियल फुड़वाकर कर उद्घाटन किया।

स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ -सबका विकास जैसी अनूठी सोच तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि बड़े लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों की लम्बित मांग के पूरा हो जाने से आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की यातायात की सुविधा सुगम होगी। उन्होंने कहा कि मजबूत सरंचनात्मक ढांचा हमारे विकास की अहम कड़ी होता है। श्री नागर ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास कार्यों को करवाने के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास करने में जुटी हुई है। हम अंत्योदय यानि अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। 

इस अवसर पर मणिकांत मिश्रा, लाल मिश्रा, शीशराम अवाना, मनोहर लाल, ओरेम मौर्य, श्रवण लाल, एएसवी लाइव कुश, अजीत ठाकुर, मिथलेश झा, रमेश प्रधान, जीतेन्द्र झा, बासुदेव भारद्वाज, प्रवेश शर्मा, ओमदत्त, भूपिंदर शर्मा, शीशराम अवाना सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *