कनीना के पूर्व नगर पालिका प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा का सड़क हादसे में निधन

0

Oplus_131072

– * कनीना से कार में सवार होकर डूंगरवास शादी समारोह में शरीक होने के लिए जा रहे थे
-* रेवाड़ी में बालाजी मार्केट के पास स्टेट कैरिज की बस ने मारी टक्कर
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना नगर पालिका के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा, 75 वर्ष का बीती रात्रि एक सड़क हादसे में दर्दनाक निधन हो गया | वे बृहस्पतिवार सायं करीब 3 बजे अपने सहयोगी दीपक के साथ कनीना से डूंगरवास गांव में आयोजित एक शादी, लग्न समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे | रेवाड़ी के बालाजी मार्केट के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही स्टेट कैरिज बस ने उनकी आल्टो कार को टक्कर मार दी | जिससे उनकी कार बस व डीवाडर के बीच में आकर पिचक गई | इस हादसे में राजेंद्र सिंह लोढ़ा गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं चालक दीपक को भी चौटे आई | उनके पुत्र एडवोकेट जेपी लोढ़ा ने बताया कि दोनों घायलों को राहगीरों व मार्केट के लोगों के सहयोग से रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां राजेंद्र सिंह लोढ़ा ने उपचार के दौरान सायं करीब 7 बजे दम तोड़ दिया जबकि दीपक का उपचार जारी है | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसा ग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया और शव का नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में पंचनामा करवा कर परिजनों को सौंप दिया | शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे उनके शव का कनीना में अंतिम संस्कार किया गया | उनके शव यात्रा में कनीना नगर सहित दूर दराज से आये नागरिकों ने हिस्सा लिया |

 उनके निधन पर कनीना बार एसोसिएशन ने 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार का वर्क सस्पेंड रखा |

 उन्होंने बताया की राजेंद्र सिंह लोढ़ा 1987 में 1995 में दो बार नगर पालिका के प्रधान रहे वहीं वर्तमान में वार्ड नंबर 14 से बतौर पार्षद थे वहीं उनकी पुत्रवधु डॉ रिंपी लोढ़ा कनीना नगर पालिका की चेयरपर्सन हैं | वे कनीना मार्केट कमेटी के अध्यक्ष भी रहे थे | उनके समर्थकों का मानना है कि कनीना के विकास पुरुष राजेंद्र सिंह लोढ़ा के निधन के बाद एक अध्याय का समापन हो गया है | हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी | उनके निधन पर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा, पूर्व विधायक डॉ अभय सिंह, पूर्व विधायक सीताराम यादव, नगर पालिका कनीना के पूर्व चेयरमैन सतीश जैलदार नहीं उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *