बारिश पानी आया सडकों पर यात्री व वाहन चालक परेशान

-गुढा व कनीना में होालात हो रहे बेकाबू
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र में रविवार रात्री के समय 17 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इससे पूर्व शनिवार को 27एमएम बारिश हुई थी वहीं सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। जिससे वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडा। कनीना-महेद्रगढ स्अेट हाइवे पर उन्हाणी गांव के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साईफन की वजह से सडक में गड्ढे बनने से हालात और अधिक खराब हो गए हैं। सडक मार्ग दिनोंदिन खंडित होता जा रहा है। गुढा बस स्टैंड व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गेट के सामने पानी जमा होने से यात्रियों का निकलना दुश्वार हो रहा है। रेलवे अंडर ब्रिज 89 से गुजरने वाले कच्चे मार्ग पर जगह-जगह पानी भरने से हालात खराब होते जा रहे हैं। कनीना में अटेली मोड, बीडीपीओ कार्यालय, बस स्टैंड, रेवाडी मोड पर जलभराव हो गया वहीं होलीवाला जोहड ओवरफ्लो होने से पानी सडक पार कर घरों में घुस गया। जिससे स्थानीय नागरिकों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो गए। सुभाष यादव व सूबेदार रणबीर सिंह ने बताया कि सडक पर जमा होने से वाहन चालकों तथा राहगीरों को भारी कठिनाई से गुजरना पड रहा है। नगरपालिका की ओर से पंपसेट लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है।
कनीना-बारिश के बाद कनीना में होलीवाला जोहड के समीप सडक पर जमा पानी का दृष्य।