फरीदाबाद में बारिश ने बढ़ाई मुसीबतें, सड़कों पर जलभराव और यातायात बाधित

0

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद
। शहर में बारिश के बाद जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हुआ और राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। सीकरी-प्याला अंडरपास पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। जल निकासी के लिए किए गए इंतजाम विफल साबित हुए जिससे लोगों में निराशा है। दिल्ली-मथुरा राजमार्ग पर जलभराव का मुख्य कारण नालों की सफाई न होना बताया गया है।
जब हमारे संवाददाता ने इस बारे में कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष माइनॉरिटी डिपार्टमेंट हरियाणा प्रदेश एवं कोऑर्डिनेटर हरियाणा प्रदेश जिला मेवात प्रभारी ओबीसी सेल लुकमान रमीज पूछा तो उन्होंने बताया कि तमाम दावों के बावजूद औद्योगिक नगरी में जल निकासी के समुचित इंतजाम नहीं हो पा रहे हैं। हर साल लाखों रुपये बर्बाद होते हैं और सड़कें पानी में डूब जाती हैं। बुधवार को हुई बारिश आफत बनकर बरसी। जिधर देखो, सड़कें पानी से लबालब थीं।
हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, ऐसा लग रहा था मानो शहर थम सा गया हो। जाम में वाहन चालकों की सांस फूल रही थी। हालात यह थे कि नीलम रेलवे पुल पार करने में कार चालकों को डेढ़ घंटा लग रहा था। क्योंकि इस पुल पर अजरौंदा की तरफ दोनों तरफ दो से ढाई फीट तक जलभराव था। ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी, लेकिन बेबस नजर आई।
सीकरी, झाड़सेंतली, जेसीबी चौक, बल्लभगढ़, सोहना मोड़, गुडइयर, वाईएमसीए, बाटा, बड़खल सर्विस रोड, हार्डवेयर से बीके रोड, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, एसजीएम नगर, तिकोना पार्क, नंबर वन मार्केट, सराय ख्वाजा, ओल्ड फरीदाबाद, स्मार्ट रोड, सेक्टर-16 रोड, सेक्टर-3 से सेक्टर-28 तक की सड़कें पानी से लबालब भरी रहीं। सेक्टर-21ए, बी, सी, डी, सेक्टर-46 में काफी जलभराव रहा।
दिल्ली-मथुरा हाईवे पर जलभराव का सबसे बड़ा कारण लाइनों की समय पर सफाई न होना है। हाईवे के बीचों-बीच और दोनों तरफ नाला तो है, लेकिन बारिश के बाद उसके मैनहोल पर कचरा और कीचड़ जमा हो जाता है। इससे पानी आगे नहीं बढ़ पाता। इन मैनहोल की ठीक से सफाई जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed