धुंध-कोहरे से रेल तथा सडक यातायात हुआ प्रभावित
एसडीएम ने वाहन चालकों को जारी की एडवाइजरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र में पिछले दो दिन से स्माॅग तथा धुंध छाने से सूर्य की रोशनी प्रभावहीन हो गई है। बिना बारिश के चालू वित्तवर्ष में पहली बार धुंध देखने को मिली है। अन्यथा बारिश के उपरांत या रबि फसलों में पहली सिंचाई करने के बाद धुंध-कोहरे का आगमन होता है। धुंध के कारण दृष्य क्षमता 40-50 मीटर होने पर बीकानेर-रेवाडी-दिल्ली के बीच चलने वाली दर्जनभर एक्सप्रेस तथा पैसेंजर रेलगाडियां देरी से चल रही हैं। सडक यातायात पर भी प्रभाव पडा है। छोटे-बडे वाहन बत्ती जलाकर रेंगकर गुजरते दिखाई दिए। उधर पहाडों पर बर्फबारी होने से क्षेत्र के दिन व रात के तापमान में कमी आई है। जिससे सर्दी का एहसास होने लगा है। क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तथा अधिकतम तामान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। एसडीएम अमित कुमार ने धुंध एवं कोहरे में विशेष सावधानी बरतने को कहा है। सुरक्षित यातायत के लिए उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वाहन को तेज गति से न चलाएं तथा ओवरटेक करने में जल्दबाजी न करें। रात्री के समय डीपर का प्रयोग करें ओर वाहन को फाॅग लाईट लगवाएं। वाहन चलाते समय चालक मोबाईल फोन का प्रयोग न करें तथा नशा से दूर रहें। यातायात नियमों का पालन करें ओर सरक्षित यात्रा कर अपने गंतव्य पर पंहुचे।