हुक्का बार पर रेड, तंबाकू नियंत्रण कानून कोपटा के तहत मुकदमा दर्ज

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद -1जनवरी को थाना एनआईटी की टीम  को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से टाउन नंबर 5 में एक हुक्का बार चलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने डाउन टाउन कफे  एनआईटी 5 में रेड की। जहां पर प्रतिबंधित हुक्का सर्व किया जा रहा था। पुलिस द्वारा मौके से प्रतिबंधित 4 हुक्का व डिब्बे तंबाकू जब्त किया गया है।

मौका से महेश सिंह वासी कृष्णा नगर सेक्टर 20 B एस्कोर्ट नगर फरीदाबाद के खिलाफ तंबाकू नियंत्रण कानून अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *