राहुल जैन बने मार्केट कमेटी चेयरमैन, शहर व ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | भाजपा के सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ता राहुल जैन को मार्केट कमेटी चेयरमैन बनाए जाने की आधिकारिक सूची जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई, शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। उनके कार्यालय पर लोगों का ताता लग गया और समर्थकों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर तथा चांदी का मुकुट भेंट कर सम्मानित किया।
बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन, पूर्व मार्केट कमेटी अध्यक्ष सुनील जैन, नगर पार्षद व एमिनेंट पर्सन गौरव जैन, पूर्व पार्षद दिनेश बंसल, नवीन जैन, प्रवीण आर्य, राकेश अग्रवाल, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, पूर्व निगरानी कमेटी अध्यक्ष नरदेव आर्य,योगेश जैन, सतीश जैन, हरि प्रसाद जैन, अमन जी , शलु जैन सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने राहुल जैन को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
सूत्रों के अनुसार, चुनावी दौर में राव साहब के लगातार झिरका क्षेत्र में आगमन के दौरान राहुल जैन की सक्रिय भूमिका और उनकी निष्ठा ने नेतृत्व को काफी प्रभावित किया। राव इंद्रजीत सिंह के प्रति उनकी वफादारी और संगठनात्मक समर्पण का ही परिणाम है कि इस बार मार्केट कमेटी अध्यक्ष पद के लिए उनका नाम सिंगल तौर पर भेजा गया, जिसे अंतिम सूची में शामिल कर राहुल जैन के साथ-साथ फिरोजपुर झिरका शहर के लोगों की भी नव वर्ष का तोहफा देने का काम किया है।
लोगों का कहना है कि भाजपा की सरकार होने के बावजूद अब तक क्षेत्र में किसी को विशेष प्रतिनिधित्व नहीं मिला था, ऐसे में राहुल जैन की नियुक्ति से लोकल क्षेत्र में नई उम्मीदें जगी हैं। ग्रामीणों और कारोबारियों का विश्वास है कि राहुल जैन न केवल पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे, बल्कि क्षेत्र की छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी सदैव उपलब्ध रहेंगे।
नव नियुक्त मार्केट कमेटी चेयरमैन ने अपनी नियुक्ति को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी , भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह , हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बहन आरती राव का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है। राहुल जैन का कहना है कि सरकार की नतियों को। डोर टू डोर तक पहुंचाने के साथ-साथ भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा।
राव इंद्रजीत सिंह समर्थक राहुल जैन को बनाया मार्केट कमेटी अध्यक्ष
भाजपा द्वारा पहले फिरोजपुर झिरका मार्केट कमेटी अध्यक्ष की सूची जारी कर दी गई थी जिसमें मार्केट कमेटी अध्यक्ष महावीर सैनी नगीना को बनाया गया और वाइस चेयरमैन तेजपाल जाटका को बनाया गया लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। मंगलवार को जैसे ही मार्केट कमेटी अध्यक्ष पद के नोटिफिकेशन की सूची जारी हुई राहुल जैन को मार्केट कमेटी अध्यक्ष बनाया गया जबकि वाइस चेयरमैन तेजपाल जाटका ही रहे।
