राहुल फाजिलपुरिया पहुंचे नूंह , आधा दर्जन चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | गुड़गांव लोकसभा सीट से जेजेपी के प्रत्याशी व सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया शनिवार को नूंह जिले में पहुंचे। यहां सबसे पहले नूंह कि नई अनाजमंडी में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बड़कली, फिरोजपुर झिरका, पिनगवां, पुन्हाना में भी पहुंच कर कार्यालयों का रिबन काट कर उद्घाटन किया। चुनाव कार्यालय पर लोगों को संबोधित करते हुए राहुल यादव फाजिलपुरिया ने कहा कि एनसीआर में शामिल और देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 70 किलोमीटर दूरी पर बसे नूंह (मेवात) आज भी विकास में कोसों दूर है। देश में राज करने वाली कांग्रेस और भाजपा सरकार ने मेवात के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। यहां तक क्षेत्र के सांसद ने भी मेवात में कोई काम नहीं किया। नूंह-अलवर हाईवे को फोरलेन बनाने में अनदेखी करने के अलावा यूनिवर्सिटी सहित रेल की सीटी बजवाने आदि का कोई काम नहीं किया। यहां के लोगों से झूठ बोल सिर्फ वोट हथियाने का काम किया है। राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि अगर मेवात की आवाम ने उनका साथ दिया और अपना सांसद बनाया तो नूंह-अलवर हाईवे फोरलेन बनेगा, यूनिवर्सिटी भी बनेगी, मेवात में रेल की सीटी भी बजेगी। साथ यहां की अन्य मुख्य मांगों को भी पूरा कराने का काम किया जाएगा। चुनाव के मैदान में मुकाबले पर खड़े कांग्रेस प्रत्याशी व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीती सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों ही पुरानी गाड़ी के समान है कोई भी व्यक्ति जब कोई गाड़ी लेता है तो वह देखता है की गाड़ी नई है क्या नहीं इसीलिए कोई भी व्यक्ति पुरानी गाड़ी नहीं खरीदना ना जाने कब वह धोखा दे दे। उन्होंने कहा कि दोनों ही प्रत्याशी पुराने है ना जाने कब धोखा दे दे। जेजेपी प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा की उन्होंने मेवात के लोगों से काफी वादे किए हैं लेकिन अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से वह यहां से सांसद चुनते हुए आ रहे हैं लेकिन उन्होंने यहां पर किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं किया है वह तो सिर्फ चुनाव के समय शाही अंदाज में निकलकर आते हैं और लोगों से बहला फुसला कर वोट लेकर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मौका मिलेगा तो वह यहां पर भरपूर विकास कार्य करेंगे लोगों के लिए रोजगार, युवाओं के लिए कॉलेज यूनिवर्सिटी तथा कलाकारों के लिए फिल्म सिटी बनाने का कार्य करेंगे।