भोलागिरी की 35वीं स्मृति में रागनी कंपीटीशन व विशाल भंडारा 13 अक्टूबर को

0

खेडी तलवाना में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां शुरू
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दादरी मार्ग स्थित गांव खेडी तलवाना में बाबा भोलागिरी महाराज की 35वीं स्मृति में आगामी 13 अक्टूबर,रविवार को रागनी कंपीटीशन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियां अभी शुरू कर दी गई हैं। बाबा भोलागिरी आश्रम कमेटी के प्रधान कप्तान औमपाल सिंह व सूबेदार मोती कुमार लाटा ने बताया कि बाबा भोलागिरी आश्रम के प्रति श्रधालुओं की अगाध आस्था है। प्रतिवर्ष उनके स्थान पर धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है वहीं समय-समय पर सत्संग तथा भंडारा लगाया जाता है। उन्होंने बताया की 13 अक्टूबर को सुबह सवा आठ बजे हवन किया जाएगा। सवा दस बजे से भंडारा आयोजित होगा जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से ही रागनी कंपीटीशन शुरू होगा जिसमें हरियाणवी गायक कलाकार विकास निडाना,गीता चैधरी व अमीषा की ओर से वीररस तथा श्रंगार रस से ओतप्रोत रागनियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को मनोरंजन करेगें। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर की रात्री को जागरण होगा जिसमें रामखिलारी, देवेंद्र देबु, संजू भोला, प्रदीप कुमार धार्मिक भजनों की प्रस्तुती देगें। इस अवसर पर आश्रम के मंहत श्यामगिरी, अनिल शर्मा, बंटी,विकास सहित ग्रामीण उपस्थित रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *