रेडियो मेवात 90.4 एफएम पर निपुण कार्यक्रम की विशेष श्रृंखला – बच्चों को खेल-खेल में सीखने का मौका।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | बच्चों की सर्दियों की छुट्टियों को उपयोगी और सीख से भरपूर बनाने के उद्देश्य से निपुण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे पढ़ाई को बोझ न समझें, बल्कि खेल-खेल में नई चीज़ें सीखें।
निपुण कार्यक्रम के तहत बच्चों को छोटे-छोटे खेलों, रोचक गतिविधियों और घर में मौजूद सामान्य वस्तुओं के माध्यम से सीखने का अवसर दिया जाता है, जिससे उनकी समझ और सोचने की क्षमता का विकास होता है।
इस पूरे कार्यक्रम में माता-पिता की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। जब अभिभावक बच्चों के साथ समय बिताते हैं, उनके खेलों में शामिल होते हैं और उन्हें सीखने के लिए प्रेरित करते हैं, तो बच्चों का मनोबल बढ़ता है। घर पर सकारात्मक माहौल बनाकर माता-पिता निपुण कार्यक्रम की गतिविधियों को बच्चों को आसानी से समझा सकते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास आता है और वे खुशी-खुशी सीखते हैं।
निपुण कार्यक्रम की जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए रेडियो मेवात 90.4 एफएम पर 6 विशेष कड़ियों की एक श्रृंखला शुरू की जा रही है। यह श्रृंखला रोज़ाना शाम 4:30 बजे से 5:00 बजे तक प्रसारित होगी। कार्यक्रम के दौरान आरजे इमरान और एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. कुसुम मलिक श्रोताओं से सीधे जुड़कर निपुण कार्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।
रेडियो के माध्यम से अभिभावकों को यह भी बताया जाएगा कि छुट्टियों के दौरान बच्चों की पढ़ाई और खेल के बीच संतुलन कैसे बनाया जा सकता है।
सभी श्रोताओं से अपील है कि रेडियो मेवात 90.4 एफएम ज़रूर सुनें और निपुण कार्यक्रम का लाभ उठाएँ।
