राधा कृष्ण प्रभात फेरी 54वी प्रभात फेरी मिश्रवाड़ा से निकाली
सिटी 24 न्यूज/अशोक कौशिक
नारनौल। राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन नारनौल द्वारा 54वी प्रभात फेरी मोहल्ला मिश्रवाड़ा इमली के पेड़ के नीचे से प्रातः 7 बजे बड़ी धूमधाम से निकल गई। यह प्रभात फेरी आज के यजमान राधे संघी के निवास स्थान से से प्रारंभ होकर सत्यनारायण मंदिर, पुस्तक गली, मानक चौक, जैन स्थानक, काबली संघीवाडा , देवस्थान मौहल्ले से नौ चौक हवेली से परिक्रमा देते हुए यजमान के निवास स्थान पर समाप्त हुई।
सैकड़ो के तादात में पहुंचे पुरुष, महिलाएं पर बच्चों ने राधा नाम का संकीर्तन किया। हर प्रकार के भेदभाव मिटाकर भोर के समय ढोल नगाड़ों की थाप पर राधे नाम की गूंज के साथ एक नई सुबह का आगाज बड़े आनंद की अनुभूति करवाते हुए पूरा वातावरण गूंजायमान हो रहा था। नारनौल की गलियां ऐसे लग रही थी जैसे वृंदावन की गलियां हो। शुद्ध मन के साथ प्रकृति के हर जीव जंतु को भगवान का स्मरण करने में एक नई ऊर्जा प्राप्त हो रही थी। प्रभात फेरी में लोगों ने ढोल-मंजीरे बजाते हुए राधे-राधे के नारो के साथ ऐसा माहौल बना दिया जैसे श्री भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन में लोग झूम-झूम कर नाच-गाकर राधे-राधे को रिझा रहे हो। नारों से सराबोर हो समस्त वातावरण को ऐसा बना दिया जैसे मानों भक्ति रस में डूबीं यह भक्त मंडली नारनौल के लोगों के लिए दुआएं कर रहीं हो कि,” हे हमारे प्रभु भगवान कृष्ण व माता राधे रानी आप इतनी कृपा हमारे नारनौल पर बरसाओं कि उन पर कभी भी कोई संकट नहीं आएं और ये सदैव आनंद में रहें, हे प्रभु, हमारी यही कामना है। रविवार की प्रातः की पावन बेला पर परिक्रमा मार्ग में लोगों ने ठाकुर जी के दर्शन किए , आरती की तथा प्रसाद वितरित किया।