राजकीय महाविद्यालय में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का किया आयोजन

0

City24news@सचिन भारद्वाज

होडल | होडल के  राजकीय महाविद्यालय होडल के समाजशास्त्र विभाग के अन्तर्गत प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में  बी. ए. के छात्र एव छात्राओं ने  भाग लिया I प्रतियोगिता का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं में शिक्षा के प्रति रुचि एव उत्साह को बढाना था। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन 4 राऊन्ड में किया गया जिसमे प्रत्येक राउंड में 10 प्रश्न थे। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने  भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर टीम 5 रही (निशा, मधुबाला और सोहानी बी. ए. (प्रथम वर्ष), दितीय स्थान पर टीम 3 ( अवना, गयात्री, गीता बी. ए. (प्रथम वर्ष) तथा तृतीय स्थान पर टीम 1 ( नीरज, स्नेहा, ममता रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनिल कुमार  ओझा ने  विजेता टीमों  को प्रमाण पत्र दिये साथ ही प्राचार्य जी ने  सभी प्रतिभागियों को बधाई दी I उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के सभी छात्रों  को विभिन्न प्रतियोगितामो में भाग लेते रहना चाहिए I यह उनके समुचित विकास के लिए अति  महत्वपूर्ण है। समाजशास्त्र विषय की प्रवक्ता श्रीमति सीमा वशिष्ठ ने प्राचार्य महोदय, डॉ रामकिशोर, डॉ  संजू  अग्रवाल श्री गुरनाम सिंह तथा छात्रों  का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में सहयोगी रूप में बी ए -2 वर्ष की छात्रायें  निशा तथा राखी ने सराहनीय कार्य किया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *