प्रदेश स्तर पर कराए गए क्विज कंपटीशन प्रतियोगिता

0

दूसरा स्थान प्राप्त करने पर छात्र-छात्राओं को दी गई साइकिल

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | स्तर पर एडवांस एजुकेशन इंस्टिट्यूट मेंस्टरलिंग गलोबल यूनिवर्सिटी द्वारा  प्रदेश स्तर पर कराए गए क्विज कंपटीशन में  होडल के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रघुवीर  और  छात्रा खुशी रानी  ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसको लेकर स्कूल की तरफ से छात्र छात्रा को सम्मानित किया गया और दोनो को साइकिलों का पुरुष्कार दिया गया। होडल के राष्ट्रीय राजमार्ग गांव मीत्रोल के समीप  एडवांस  ऐजूकेशनल इंस्टीटयूट में ओम स्टरलिंग गलोबल यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए प्रदेश स्तरीय इस्टेट लेवल  क्व्जि कम्पटीशन में सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा खुशी रानी पुत्री चंदरपाल व छात्र रघुवीर पुत्र देवीसिंह ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया है। आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। छात्रों की इस  सफलता पर  विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय चेयरमैन हेतराम चौधरी ने की। इस अवसर पर हेतराम चौधरी, प्राचार्य सुषमासिंह, निरंजन सिंह, विशनसिंह, अविनाश, पोहपसिंह,खिलाडी,पवन कुमार,ऋतू आदि द्वारा पुष्प गुच्छ व मिठाई खिलाकर दोनों विजेजा छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। विद्यालय चेयरमेन हेतराम चौधरी ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के दोनों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और द्वितिय स्थान प्राप्त कर जिले व उप मंडल में विद्यालय का नाम रोशन किया है।  उन्होंने बताया कि प्रतियेागिता में विजेता दोनों छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल द्वारा साईकिल देकर सम्मानित किया गया है। छात्रों की सफलता पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में हेतराम चौधरी व अन्य शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed