आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता : एसडीएम 

0

समाधान शिविर में प्राप्त 2 शिकायतों पर हुई सुनवाई के लिए संबंधित विभागों निपटान के निर्देश : अश्वनी कुमार 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा हैं। वीरवार को लघु सचिवालय में आयोजित हुए समाधान शिविर में एसडीएम अश्वनी कुमार ने लोगों की शिकायतों को सुना व अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में कुल 2 शिकायतों पर सुनवाई की गई। 

  एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि जिलावासियों की समस्याओं के समाधान में जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने से उनमें सरकार व जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। वे सरकार की इस मुहिम से बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। एसडीएम द्वारा समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली, पेयजल, स्वामित्व रजिस्ट्री सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनी गईं। समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। 

फोटो कैप्शन : एसडीएम अश्वनी कुमार समाधान शिविर में आए हुए लोगों की शिकायत सुनते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *