रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है घटिया सामग्री का इस्तेमाल

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | गांव मरोड़ा निजामपुर लिंक रोड़ के निर्माण के दौरान संबंधित विभाग द्वारा घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस बारे में ग्रामीणों ने कई बार विभाग को अवगत कराया है इसके बावजूद अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में संबंधित विभाग के प्रति रोष पनप रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय बाद विभाग द्वारा इसके निर्माण की सुध ली तो उनको काफी उम्मीद जगी थी लेकिन इसके बाद विभाग द्वारा अब निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। बार बार ग्रामीणों के दखल के बाद भी विभाग के अधिकारी आंखे मूंदकर बैठे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने उपायुक्त, सीएम विंडों के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा करोड़ों की राशि खर्च कर रोड के निर्माण कार्य के दौरान बरती जा रही अनियमिताएं पर अगर प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तो वह जल्द उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले सडक़ बनी थी जोकि बनने के साथ अब टूटने लगी है। इसलिए इस पर संज्ञान लेना अनिवार्य है।

क्या कहते हैं ग्रामीण :

ग्रामीण ब्लॉक समिति मेंबर शौकत हुसैन प्रधान, अब्बास सरपंच, मास्टर वाजिद, साहून खान एडवोकेट, अय्युब, जुबैर, सूबेदार खान, पूर्व सरपंच शरीफ, असलम खान, परवेज आलम, साबिर खान, रमजान, ताहिर ने बताया कि कई दिन पहले बना रोड अब टूटने लगा है इसलिए विभाग को मार्ग के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही पर ध्यान देना चाहिए। इस बारे में विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी :

इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता शमसेर सिंह ने कहा कि मरोड़ा निजामपुर लिंक रोड के निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी समय समय पर ली जा रही है। विभाग द्वारा पूरी तरह से सभी नियमों के आधार पर रोड कार्य किया जा रहा है। अगर किसी ग्रामीण को कोई शिकायत है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है। सरकार व उपायुक्त के निर्देशानुसार विभाग द्वारा हर कार्य पारदर्शिता के साथ जिले में कराए जा रहे हैं। अगर किसी कारणवश कोई समस्या है तो उसका समाधान भी कराया जाता है। धरातल पर उनके विभाग द्वारा कराए जाने वाले सभी कार्य नियमों के आधार पर कराए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *