हवन यज्ञ में विश्व कल्याण के लिए दी पूर्णाहुति, वैदिक कथा से वातावरण हुआ भक्तिमय
वैदिक कथा से वातावरण हुआ भक्तिमय, नगीना हो गया वैदिकमय
वैदिक ज्ञान के सागर से नगीना हुआ ज्ञानमय
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आर्य समाज नगीना के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय वैदिककथा का समापन हवन यज्ञ में पूर्णाहुतियों के साथ विधिपूर्वक संपन्न हुआ। उक्त जानकारी आर्य समाज नगीना के अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने देते हुए बताया की वैदिक कथावाचक आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री ने ज्ञान के सागर से ज्ञानमय कथा का सुंदर वाचनकर व उनके साथी भजनोंपदेशक संदीप आर्य व उनके सहयोगी संगीतकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की सहायता से संगीत की मधुर ध्वनियों से संगीतमय भजनामृत से वातावरण को भक्तिमय रस व वैदिक ज्ञान के भंडार से ओत प्रोत कर दिया। जिन्हें सुनकर श्रोतागण भावविभोर हो गए ओर नगीना वैदिकमय हो गया।
हवन यज्ञ कर दी पूर्णाहुति:- समापन समारोह के शुभावसर पर आर्य समाज मंदिर नगीना के प्रांगण में आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री के पावन सानिध्य में सामूहिक हवन यज्ञ किया गया जिसमें देश व विश्व कल्याण की भावना से सुख ,शांति ,उन्नति, समृद्धि, मैत्रीभाव , के निमित्त पूर्णाहुतियां दी गई। परमपिता परमात्मा से प्राणी मात्र के आत्म कल्याण,व सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की। आचार्य हरि शंकर ने सभी से जीवन मे शाकाहार भोजन करने व कराने का आह्वान किया ।
बच्चों ने किया योगाभ्यस:- आर्य गुरुकुल भादस के बच्चों ने योगाभ्यास कर अनेक योग आसान करें ।जिनमें पद्मासन, मुद्रासन,सुप्त वज्रासन, आकर्ण धनुरासन, जानू शीर्षासन, ताड़ आसन आदि योगासन कर उपस्थित जनसमूह को दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर आर्य जगत के पुरोधा व बुजुर्ग पदमचंद आर्य, सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन,संरक्षक शिवकुमारआर्य, आचार्य तरुण,नेमचंद गोयल, पूर्व सरपंच सुनील गुप्ता ,मनोहर लाल कानूनगो, नंदलाल प्रजापत, मानक सैनी, शुभ जैन,अनिल जैन,रोहित शर्मा ,दिन्ना सैनी, सतपाल सैनी, रणवीर सिंह वर्मा, मनोहर लाल पूर्वपोस्टमास्टर,राकेश आर्य, विकास गुप्ता, लल्लू प्रजापत,विनीत गुप्ता,हरीश शर्मा, अनंत गुप्ता,अनिल सिंगला, पंडित लाजपत शर्मा, भूदेव शर्मा, प्रीति गुप्ता ,राधिका जैन, संतोष गोयल आदि उपस्थित रहे।